Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नहीं रही मेरे सुख-दुख की साथी…’, पत्नी की मौत के बाद रोता रहा घायल पति, खाटूश्यामजी के दर्शन करने गुजरात से आए थे राजस्थान

Jaipur Harmada Accident: जयपुर के हरमाड़ा हादसे में गुजरात से खाटूश्यामजी के दर्शन आए 6 लोगों के ग्रुप में से 2 की मौत हुई और कई घायल हो गए। आरोपी चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

फोटो: पत्रिका

Gujrat People Died In Jaipur Dumper Accident: हरमाड़ा हादसे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पूरे क्षेत्र में डर और सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय व्यापारियों में इतनी दहशत थी कि अपनी दुकानें ही नहीं खोलीं। वहीं हादसे के करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने एक्सप्रेस हाईवे स्थित लोहामंडी कट पर तेज रफ्तार से डंपर चलाने वाले आरोपी चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

इधर ग्रेटर नगर निगम ने मंगलवार सुबह क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 300 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया। पुलिस के अनुसार चालक कल्याण मीणा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी अब यह भी जांच कर रहे हैं कि डंपर किस ठेकेदार या कंपनी के अधीन संचालित हो रहा था।

खाटूश्यामजी दर्शन करने गुजरात से आया था ग्रुप

गुजरात से खाटूश्यामजी के दर्शन करने आया 6 लोगों का एक ग्रुप भी हादसे की चपेट में आया था। इनमें से भीखी बहन और गीता बहन की मौत हो गई। हादसे के बाद मंगलवार को घायलों और मृतकों के परिजन जयपुर पहुंचे। भीखी बहन के घायल पति नानजी भाई बीवी को खोने का दर्द लेकर जयपुर से रवाना हुए।

रोते हुए नानजी ने बोले कि सुख-दुख की साथी भीखी मुझे अंदर से तोड़कर चली गई है। नानजी सैलून चलाते हैं और उनके दो बेटे हैं। अन्य घायल ईश्वर भाई और पन्ना भारती भी राजस्थान से गुजरात के लिए रवाना हुए। ग्रुप के सभी सदस्यों के घायल होने से गीता की पहचान मंगलवार को हो पाई। सीकर के एक ही परिवार के 3 मृतक महेन्द्र बुनकर उसका बड़े भाई दशरथ और उसकी बेटी भानू के शव लेकर परिजन गांव के लिए रवाना हुए।

‘पापा..फरमाइशें पूरी करते थे’, रोते-रोते बोली मासूम बेटियां तो भर आई हर किसी की आंखें

जयपुर के हरमाड़ा में डंपर हादसे में मोती डूंगरी निवासी श्रवण कुमार सैनी की मौत से उनका परिवार टूट गया। मासूम बेटियां रो-रोकर कहती रहीं 'पापा हमारी हर फरमाइश पूरी करते थे।' हादसे ने कई घरों की खुशियां छीन लीं। पढ़ें पूरी कहानी

बेटे ने सुनाई मां की मौत की दर्दनाक दास्तां

भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हुई जिसमें गिरिजा कंवर भी शामिल हैं। डंपर ने सबसे पहले इस महिला को चपेट में लिया था। पढ़ें पूरी कहानी