जयपुर

Govt Job: राजस्थान पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका, 9617 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

Rajasthan Police Bharti 2025: 28 अप्रैल से शुरू, राजस्थान पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया, 17 मई आखिरी तारीख, राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए मौका न गवाएं।

2 min read
Apr 29, 2025
Rajasthan Police Constable Bharti 2025

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (जनरल), ड्राइवर, बैंड एवं पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर सहित कुल 9617 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रेल 2025 से शुरू हो गए हैं और उम्मीदवार 17 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि यह भर्तियां विभिन्न जिलों, इकाइयों और बटालियनों में की जाएंगी। अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र या विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों (https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ या https://sso.rajasthan.gov.in/) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधारने के लिए 3 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सेकेंडरी लेवल सीईटी परीक्षा पास की है, वे भी आवेदन के पात्र होंगे। आयु सीमा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 18 से 28 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति

गृह मंत्रालय ने 9617 पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 9 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया था। यह भर्तियां लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के उद्देश्य से की जा रही हैं, जिससे राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी।

अंतिम तिथि का नहीं करें इंतजार

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र आवेदन करें और आवेदन के दौरान सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं।

Updated on:
29 Apr 2025 10:00 am
Published on:
29 Apr 2025 09:59 am
Also Read
View All

अगली खबर