जयपुर

Good News : भरने की कगार पर आया बीसलपुर बांध, बारिश के बीच आई ये बड़ी खबर…

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच बीसलपुर से अच्छी खबर सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Sep 04, 2024

जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच बीसलपुर से अच्छी खबर सामने आ रही है। बीसलपुर में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है। जयपुर, अजमेर, भिलवाड़ा, दौसा और टोंक जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला बीसलपुर अब भराव क्षमता के निकट पहुंच चुका है। इसका फायदा करोड़ों लोगों को मिलेगा। बीसलपुर बांध में 314.82 आरएलएम के पार जलस्तर पहुंच चुका है। जबकि बीसलपुर की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

ऐसे में अब बीसलपुर बांध अब जल्दी छलकेगा। बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी बुधवार को उफान पर है। भीलवाड़ा जिले के कोटा मार्ग पर त्रिवेणी नदी का गेज सुबह 3.30 मीटर चल रहा है।

अच्छी बरसात और चित्तौड़गढ़ में गंभीरी बांध के छलकने से त्रिवेणी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बनास और बेड़च नदी का पानी भी त्रिवेणी में आ रहा है। त्रिवेणी का पानी बीसलपुर बांध में जा रहा है। त्रिवेणी नदी के तट पर स्थित मंदिर के घाट भी पानी में डूब गए है। इस सीजन में दूसरी बार त्रिवेणी नदी का गेज 3.50 मीटर तक पहुंचा है। वही कोठारी बांध की चादर भी 10 सेंटीमीटर चल रही है।

Updated on:
04 Sept 2024 12:09 pm
Published on:
04 Sept 2024 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर