जयपुर

खुशखबरी, मुख्यमंत्री 29 मार्च को अपने हाथों से युवाओं को सौंपेंगे सरकारी नौकरी का “तोहफा”

Rajasthan Day : युवाओं के लिए खुशखबरी—सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम। नियुक्ति पत्र से लेकर नई योजनाओं तक—क्या मिलेगा युवाओं को ?

2 min read
Mar 28, 2025

जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़े कदम उठा रही है। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत 29 मार्च को कोटा के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का शुभारंभ करेंगे। स्किल नीति एवं युवा नीति के विमोचन के साथ ही, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी होंगी। यह उत्सव प्रदेश में शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कोटा में लगेगा रोजगार मेला

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। युवाओं के रोजगार के सपनों को समयबद्ध भर्ती परीक्षा आयोजित कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वहीं संकल्प पत्र में आमजन से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 मार्च (शनिवार) को कोटा के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवचयनित कार्मिकों को नियुक्त पत्र प्रदान कर उनसे संवाद करेंगे।

1 जुलाई से ऑन डिमांड परीक्षा—विद्यार्थियों के लिए क्या होंगे नए नियम?

मुख्यमंत्री शर्मा इस कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, पठन दक्षता के आकलन एवं उपचार एआई आधारित ऐप का शुभारंभ, विद्यार्थी उपस्थित ऐप का शुभारंभ, ऑन डिमांड परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने एवं 1 जुलाई, 2025 से ऑन डिमांड परीक्षा के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। शर्मा कार्यक्रम में डिजिटल प्रवेशोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही विद्यार्थियों को बैग एवं यूनिफॉर्म सम्बंधी राशि की भी डीबीटी करेंगे। वहीं, अटल ज्ञान केन्द्र के दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।

राजस्थान में पहली बार—निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10 हजार रूपये की सहायता

शर्मा प्रदेश के युवाओं के लिए स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा निजी क्षेत्र में प्रथम बार रोजगार पाने पर 10 हजार रूपये की सहायता योजना के दिशा-निर्देश, द्रोणाचार्य अवार्डियों को भूमि आवंटन दिशा-निर्देश, नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। कोटा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व जयपुर में ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ एवं रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे

Updated on:
28 Mar 2025 09:14 pm
Published on:
28 Mar 2025 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर