जयपुर

Good News : राजस्थान के लिए 2 बड़ी खुशखबर, क्रिटिकल थिंकिंग में राजस्थान दूसरे स्थान पर, पहली खबर है और जोरदार, जानें

Good News : इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2025 के अनुसार राजस्थान के लिए 2 बड़ी खुशखबर। क्रिटिकल थिंकिंग मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। पहली खबर और जोरदार है। जानें क्या है?

2 min read

Good News : देशभर में महिलाओं के लिए रोजगार संसाधन उपलब्ध कराने के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। राज्य में महिलाओं के लिए 89.38 फीसदी रोजगार संसाधन उपलब्ध हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात (71.43 फीसदी), तीसरे पर दिल्ली (51.85 फीसदी) और चौथे पर केरल (51.25 फीसदी) है। इसके साथ ही क्रिटिकल थिंकिंग के मामले में राजस्थान 43 फीसदी के साथ दूसरे और मध्य प्रदेश 42 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मामले में उत्तर प्रदेश (45 फीसदी) सबसे आगे हैं। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2025 में राज्यों की यह तस्वीर निकलकर सामने आई।

गेट की जारी स्किल्स रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ईटीएस व्हीबॉक्स वैश्विक रोजगार योग्यता परीक्षण (गेट) द्वारा जारी स्किल्स रिपोर्ट में पहली बार राज्यों की कौशल क्षमता की जानकारी सामने आई है। गेट यानी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट एक प्रतिष्ठित मूल्यांकन है, जिसे भारत और विश्वभर के छात्रों और पेशेवरों के रोजगार कौशल का मूल्यांकन करने और उसे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

गणितीय कौशल : यूपी सबसे आगे, मध्य प्रदेश नंबर-2 पर

गणितीय कौशल के मामले में देशभर में उत्तर प्रदेश के युवा सबसे आगे हैं। यूपी के 80.12 फीसदी और मध्य प्रदेश के 74.26 फीसदी युवा गणित में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसके बाद पंजाब (73.80 फीसदी) और आंध्र प्रदेश (71.98 फीसदी) का नंबर है।

रोजगार उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र नंबर-1

रोजगार की कसौटी पर महाराष्ट्र नंबर वन है। प्रदेश की रोजगार उपलब्ध कराने की क्षमता 84 फीसदी है। दूसरे नंबर पर 78 फीसदी के साथ दिल्ली और तीसरे नंबर पर कर्नाटक (75 फीसदी) है। इसके बाद आंध्र प्रदेश (72 फीसदी), केरल (71 फीसदी) और उत्तर प्रदेश (70 फीसदी) का नंबर आता है।

युवाओं को रोजगार - यूपी व एमपी आगे

18 से 21 साल के युवाओं को रोजगार देने के मामले में 92.20 फीसदी के के साथ यूपी नंबर एक पर है। वहीं 91.15 फीसदी के साथ मध्य प्रदेश नंबर दो पर है। इसके बाद कर्नाटक (81.89 फीसदी) का नंबर है।

इन शहरों में सर्वाधिक रोजगार

सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाले प्रमुख शहरों में पुणे, बेंगलूरु, मुंबई, दिल्ली, त्रिशूर, हैदराबाद, गुंटूर और लखनऊ शामिल है।

रोजगार : किस क्षेत्र में कितनी संभावना

एमबीए - 78 फीसदी
बीई/बीटेक - 71.50 फीसदी
एमसीए - 71 फीसदी
बीएससी - 58 फीसदी
बी.फॉर्मा - 56 फीसदी
बीकॉम - 55 फीसदी
बीए - 54 फीसदी
आइटीआइ - 41 फीसदी
पॉलिटेक्निक - 29 फीसदी।

Published on:
14 Apr 2025 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर