6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सीमावर्ती किसानों का शानदार जुगाड़, हरियाणा में खुदवाए ट्यूबवेल, झुंझुनूं में कमा रहे जबरदस्त मुनाफा

Rajasthan News : झुंझुनूं जिले के सीमावर्ती गांवों के किसानों ने अब पानी की किल्लत से निपटने के लिए अनूठा तरीका खोज लिया है। पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Farmers Great Jugaad they Dug Tube wells in Haryana and Earning Huge Profits in Jhunjhunu

राजेश तंवर
Rajasthan News : जल संकट से जूझ रहे झुंझुनूं जिले के सीमावर्ती गांवों के किसानों ने अब पानी की किल्लत से निपटने के लिए अनूठा तरीका खोज लिया है। यहां के कई किसानों ने हरियाणा की सीमा में जमीन खरीदकर वहां ट्यूबवेल लगवाए हैं और उनसे अपने राजस्थान स्थित खेतों तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा पीने के पानी का कनेक्शन भी अपने स्तर पर हरियाणा के लोगों से ले रहे हैं। इसके लिए हरियाणा सीमा से लगते गांव में जल संग्रहण कुंड भी बनाए गए हैं।

हर घर तक पहुंचा पीने का पानी 200 रुपए में

पड़ौसी राज्य हरियाणा से कृषि ही नहीं पीने के पानी की आपूर्ति भी हो रही है। हरियाणा के टयूबवेल मालिकों ने राजस्थान के गांवों तक पाइप लाइन बिछाकर घरों में पानी का कनेक्शन भी दे रखा है। एक कनेक्शन के दो सौ रुपए प्रतिमाह लिए जाते हैं।

हरियाणा में भूजल ऊपर, प्रदेश में सूखा

प्रदेश की तुलना में हरियाणा में भूजल स्तर अपेक्षाकृत ऊंचा है, करीब 300-400 फीट। वजह है वहां की नहर व्यवस्था। दूसरी ओर, बुहाना क्षेत्र में पानी 600 फीट से भी नीचे चला गया है, और जो बचा है उसमें फ्लोराइड की मात्रा अधिक है, जो पीने के लिए हानिकारक है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में 8 साल बाद 4 गुना बढ़ी पानी की दरें, अधिसूचना जारी

टैंकरों से वैकल्पिक व्यवस्था

उपखंड में पेयजल की आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के तहत 29 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकरों से वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।
अविनाश कुमार, एईएन, जलदाय विभाग, बुहाना

यह भी पढ़ें :राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना में इन उपभोक्ताओं को होगा ज्यादा नुकसान, जानें कैसे

बिछा दी 10 किमी. पाइपलाइन

बुहाना तहसील के पथाना, भालोठ, काकड़ा, गूंति, श्योपुरा जैसे गांवों के किसानों ने हरियाणा के महरमपुर, चिंडालिया, दुलोठ और गोदबलाहा जैसे गांवों में कुछ भूखंड खरीदे हैं। वहां ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं। इनसे भूमिगत पाइपलाइन बिछाकर 2 से 10 किलोमीटर दूर तक अपने खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है। खेतों में गहरे कुंड बनाकर पानी जमा किया जाता है और उसी से सिंचाई की जा रही है।

15 लाख में जमीन खरीद ट्यूबवेल खुदवाए, हर घंटे की कमाई 300 रुपए तक

हरियाणा में आधा किला जमीन खरीदने में करीब 15 लाख का खर्च आता है। एक बार ट्यूबवेल लगने के बाद किसान राजस्थान में पानी बेचकर ढाई से तीन सौ रुपए प्रति घंटे की दर से आमदनी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग