जयपुर

Good News: 8.50 लाख महिलाओं को सरकार देगी रक्षाबंधन का तोहफा, 14 करोड़ रुपए का आएगा बोझ

Rakhi Gift: राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इस निर्णय से करीब 8.50 लाख महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित होंगी। हालांकि इस उपहार की कीमत सरकार को करीब 14 करोड़ के वित्तीय भार के रूप में चुकानी पड़ेगी, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
राजस्थान के सीएम भजनलाल। फाइल फोटो

Raksha Bandhan Gift: जयपुर। राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 9 और 10 अगस्त 2025 को महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है। यह सुविधा राज्य की सीमाओं के भीतर संचालित राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में लागू रहेगी।

इस निर्णय से करीब 8.50 लाख महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित होंगी। हालांकि इस उपहार की कीमत सरकार को करीब 14 करोड़ के वित्तीय भार के रूप में चुकानी पड़ेगी, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुष्करराज शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, यह निर्णय पिछले वर्षों की परंपरा को बनाए रखते हुए लिया गया है, जिसका उद्देश्य बहनों को भाइयों से मिलने में सुविधा देना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें

RPSC: 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 6 से 8 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

हर साल रक्षाबंधन पर हजारों महिलाएं अपने भाई से राखी बांधने जाती हैं। ऐसे में यह सुविधा न सिर्फ सामाजिक संबंधों को मजबूत करती है, बल्कि महिलाओं को सशक्त और स्वतंत्र रूप से यात्रा करने का अवसर भी देती है।

ये भी पढ़ें

Building Safety: जर्जर स्कूलों के बाद अब अस्पतालों पर सरकार का फोकस, गिरने जैसे भवनों का नहीं होगा उपयोग

Published on:
06 Aug 2025 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर