Rakhi Gift: राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इस निर्णय से करीब 8.50 लाख महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित होंगी। हालांकि इस उपहार की कीमत सरकार को करीब 14 करोड़ के वित्तीय भार के रूप में चुकानी पड़ेगी, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
Raksha Bandhan Gift: जयपुर। राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 9 और 10 अगस्त 2025 को महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है। यह सुविधा राज्य की सीमाओं के भीतर संचालित राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में लागू रहेगी।
इस निर्णय से करीब 8.50 लाख महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित होंगी। हालांकि इस उपहार की कीमत सरकार को करीब 14 करोड़ के वित्तीय भार के रूप में चुकानी पड़ेगी, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुष्करराज शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, यह निर्णय पिछले वर्षों की परंपरा को बनाए रखते हुए लिया गया है, जिसका उद्देश्य बहनों को भाइयों से मिलने में सुविधा देना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
हर साल रक्षाबंधन पर हजारों महिलाएं अपने भाई से राखी बांधने जाती हैं। ऐसे में यह सुविधा न सिर्फ सामाजिक संबंधों को मजबूत करती है, बल्कि महिलाओं को सशक्त और स्वतंत्र रूप से यात्रा करने का अवसर भी देती है।