जयपुर

Govt Teacher Job: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 में बड़ा बदलाव, आदेश जारी, जानिए नया नियम क्या है ?

Government Teacher Jobs: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 लेवल-1 की संशोधित आदेश जारी, जानें क्या हुए नियम अपडेट, संस्कृत शिक्षा विभाग में अब न्यूनतम 40% अंक अनिवार्य। संशोधित विज्ञप्ति में पदों का वर्गीकरण किया गया स्पष्ट।

less than 1 minute read
Nov 08, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-फ्रीपिक)

Rajasthan Teacher Recruitment 2025: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए लेवल-1 (प्राथमिक विद्यालय शिक्षक - सामान्य/संस्कृत शिक्षा) की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इस विज्ञप्ति के अनुसार अब संस्कृत शिक्षा विभाग में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिए गए हैं, जबकि सामान्य शिक्षा विभाग में न्यूनतम अंकों का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले विज्ञप्ति में लेवल-1 के पदों का वर्गीकरण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थियों को असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। अब संशोधित विज्ञप्ति में पदों का वर्गीकरण स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें

Road Safety: राजस्थान में 4 दिन में शराब पीकर वाहन चलाने पर 2949 चालकों पर ताबडतोड कार्रवाई

यह संशोधन 2025 की भर्ती के अंतर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियमों के प्रावधानों के अनुरूप किया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति में किए गए संशोधनों को ध्यान में रखकर ही अभ्यर्थियों को आवेदन करना चाहिए।

इस संशोधित विज्ञप्ति के साथ अभ्यर्थियों के लिए नियम, अर्हता और वर्गीकरण संबंधी सभी बिंदुओं को पारदर्शी बनाया गया है ताकि भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और स्पष्टता बनी रहे।

ये भी पढ़ें

Mining Investment: राजस्थान बना देश का पहला राज्य जिसने 8 मेजर मिनरल ब्लॉकों की प्री-एम्बेडेड नीलामी शुरू की

Updated on:
08 Nov 2025 09:42 pm
Published on:
08 Nov 2025 09:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर