जयपुर

जयपुर में ग्रेटर निगम में नई व्यवस्था, 1 मार्च से सफाईकर्मियों की होगी ऑनलाइन उपस्थिति

Jaipur News : जयपुर में ग्रेटर निगम में नई व्यवस्था। 1 मार्च से सफाईकर्मियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी।

less than 1 minute read

Jaipur News : ग्रेटर निगम मुख्यालय में अधिकारियों और कार्मिकों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से लगना शुरू हो गई है। अगले दो चरण में जोन कार्यालय और हाजिरीगाह पर भी बायोमेट्रिक सिस्टम विकसित किया जाएगा।

10 फरवरी तक जोन स्तर पर लागू होगी व्यवस्था

अभी निगम मुख्यालय में कार्यरत करीब 400 अधिकारियों और कार्मिकों का पंजीयन हुआ है। इन सभी की फेस देखकर हाजिरी लगाई जा रही है। वहीं, जोन स्तर पर पंजीयन का काम शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि 10 फरवरी तक जोन स्तर पर भी इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

देर से आने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

निगम प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति करने से सभी अधिकारी और कार्मिक समय पर आएंगे। देर से आने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। ग्रेटर निगम में करीब साढ़े तीन हजार सफाईकर्मी हैं।

11 फरवरी से सफाईकर्मियों के पंजीयन का काम होगा शुरू

निगम प्रशासन का कहना है कि 11 फरवरी से सफाईकर्मियों के पंजीयन का काम शुरू होगा। इसके लिए हाजिरीगाह पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएंगी। एक मार्च से सफाईकर्मियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी।

Published on:
07 Feb 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर