6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर हैरिटेज नगर निगम की मनमानी, जौहरी बाजार में 4 पहिया पार्किंग हुई महंगी, जनता परेशान

Jaipur News : जयपुर हैरिटेज नगर निगम की मनमानी। जौहरी बाजार में 4 पहिया पार्किंग महंगी हुई। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Jaipur Heritage Municipal Corporation Arbitrariness 4 Wheeler Parking in Johri Bazaar is Expensive People upset

Jaipur News : जयपुर हैरिटेज नगर निगम की मनमानी। हैरिटेज नगर निगम की राजस्व शाखा ने पार्किंग में सहूलियत देने के नाम आफत खड़ी करने की तैयारी कर ली है। राजस्व शाखा के अधिकारियों की मनमानी के कारण जौहरी बाजार में आने वाले ग्राहकों को पार्किंग में गाड़ी लगाना महंगा पड़ने वाला है।

ऐसा हैरिटेज निगम की किसी भी पार्किंग में नहीं

दरअसल, निगम ने जो टेंडर किया है, उसमें चार पहिया वाहन का शुल्क 2 घंटे तक 50 रुपए और उसके बाद हर घंटे 100 रुपए निर्धारित किया है। इस तरह की नियम और शर्तें हैरिटेज निगम की किसी भी पार्किंग में नहीं हैं।

अब ये प्रावधान नहीं है…

हैरानी की बात ये है कि टेंडर प्रक्रिया में एक ही फर्म आई और निगम ने उसी को काम दे दिया। पूर्व में तय समय से अधिक गाड़ी पार्किंग में खड़ी होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले जाती थी, अब ये प्रावधान नहीं है।

यह भी पढ़ें :Food Security Scheme : ई-मित्र पर आवेदन के लिए सिर्फ 50 रुपए है शुल्क, इस नम्बर पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत

उपायुक्त निधि सिंह ने फोन नहीं उठाया

ऐसे में तीन घंटे के लिए कोई ग्राहक बाजार में आएगा, तो उसको 150 रुपए तो पार्किंग के देने होंगे। इस मामले में उपायुक्त निधि सिंह से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 2-4 फरवरी को राजस्थान के इन 6 संभाग में होगी बारिश

पिछले साल जितना ही मिल रहा राजस्व

हालात यह हैं कि हेरिटेज नगर निगम को सिंगल फर्म आने के बावजूद भी पिछले साल जितना ही राजस्व मिल रहा है। बुधवार काे खुली ऑनलाइन बिड में टेंडर महादेव एसोसिएट काे 1 कराेड़ 2 लाख 3 हजार में गया है। पिछली बार यह टेंडर 1 कराेड़ 2 लाख रुपए में दिया गया था।

यह भी पढ़ें :रेलवे का फैसला, अब बदले रूट से चलेगी पुरी-जोधपुर ट्रेन, जानें