जयपुर

Hanuman Beniwal : SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर RLP का धरना जारी, घोटाले को लेकर बेनीवाल ने कहीं ये बात…

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने और पेपर लीक से जुड़ी सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आरएलपी की ओर से धरना दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
May 16, 2025

जयपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने और पेपर लीक से जुड़ी सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आरएलपी की ओर से धरना दिया जा रहा है। शहीद स्मारक पर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। आज शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ेंगी।

बेनीवाल ने कहा कि जब तक एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा। तब तक यह धरना जारी रहेगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी के दो सदस्य जेल में हैं और ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप' लगातार पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ कर रहा है। इसके बावजूद सरकार सुन नहीं रही है। भर्ती घोटाले में मंत्रियों के नाम सामने आए हैं, लेकिन सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान की गई सभी भर्तियों में घोर अनियमितता की गई थी। हम उन सभी की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।

बता दें कि युवाओं के साथ बेनीवाल का यह धरना 26 अप्रैल से शुरू हुआ था। लगातार 13 दिन बेनीवाल खुद धरना स्थल पर मौजूद रहे और पेपर लीक से जुड़े कई खुलासे भी किए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले शुरू किए गए। तब 8 मई से बेनीवाल ने धरने को स्थगित कर दिया था। फिर यह धरना 13 मई से फिर शुरू हो गया।

Published on:
16 May 2025 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर