जयपुर

देशभर के ट्रांस एलजीबीटी समुदाय को मिलेगा मंच

हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान और खनक चित्रा एंटरटेनमेंट की ओर से प्रताप नगर सेक्टर-17 स्थित निर्मला सभागार में 28 जून को शाम 6 से 10 बजे तक ट्रांस एलजीबीटी इंडिया गॉट टैलेंट शो एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Jun 11, 2024

Jaipur News : हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान और खनक चित्रा एंटरटेनमेंट की ओर से प्रताप नगर सेक्टर-17 स्थित निर्मला सभागार में 28 जून को शाम 6 से 10 बजे तक ट्रांस एलजीबीटी इंडिया गॉट टैलेंट शो एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन होगा। सोमवार को गोपालपुरा स्थित एक होटल में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। संस्थान के अध्यक्ष संत ऋषि अजय दास ने बताया कि देश में पहली बार होने वाले कार्यक्रम में समाज की तीसरे समुदाय की प्रतिभा को आगे लाने के लिए यह पहल की है।

सनातन धर्म के प्राचीन ग्रंथों में किन्नरों को देवताओं के रूप में वर्णित किया गया है। आयोजन में देश के सभी प्रदेशों के प्रतिभागी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की निदेशक और फैशन डिजाइनर अर्चना दास ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में साज-सज्जा और फोटो शूट, फैशन शो, गायन और नृत्य, टैलेंट शो सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। प्रतियोगिता में करीब 40 प्रतियोगियों के भाग लेने की संभावना है।

तीन राउंड में होने वाले इस कांटेस्ट के विनर का निर्णय पांच ज्यूरी करेंगे। मीरा, हितेश, रिषु, रिन्नी, बबली माई, नंदकिशोर भिंडा और प्रमोद गोयल उपस्थित रहे।

Published on:
11 Jun 2024 09:48 am
Also Read
View All

अगली खबर