जयपुर

Heatwave Alert: राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 47.4 डिग्री पर पहुंचा पारा, अगले तीन दिन बेहद खतरनाक

Rajasthan Heatwave: उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में 8 से 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान हीटवेव और तीव्र हीटवेव की चेतावनी भी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
तेज गर्मी के कारण जयपुर में जेएनएल मार्ग पर पसरा सन्नाटा। फोटो-पत्रिका।

Hot Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 8 जून को राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया। बीकानेर में 46.0, बाड़मेर में 45.9, चूरू में 45.6, फलोदी में 45.4, जैसलमेर में 45.2 और कोटा में 45.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। खासतौर पर उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में 8 से 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान हीटवेव और तीव्र हीटवेव की चेतावनी भी जारी की गई है।

साथ ही, 8 से 10 जून तक उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से दिन के समय अनावश्यक बाहर न निकलने, अधिक पानी पीने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

यह मौसम किसानों, बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों के लिए विशेष रूप से सावधानी बरतने का समय है। प्रशासन ने भी हीटवेव को देखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर रखी हैं।

Published on:
08 Jun 2025 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर