8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए के सस्ते भूखण्ड: चूक मत जाना…अब मात्र 3 दिन शेष, 21 हजार से अधिक आवेदन जमा

JDA Lottery 2025: जेडीए की तीनों आवासीय योजनाओं में अब तक के आवेदनों की संख्या की बात की जाए तो कुल 21262 आवेदन जमा हुए हैं,जबकि इन तीनों योजनाओं में कुल भूखण्डों की संख्या 765 है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 08, 2025

jda

JDA Plots: जयपुर। यदि आप जयपुर में सस्ते प्लॉट लेना चाहते हैं तो देर नहीं करें। अब मात्र तीन दिन शेष बचे हैं। जैसे-जैसे आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे आवेदनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 21 हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।
आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन आगामी 12 जून तक भरे जाएंगे। इसमें सबसे अधिक सरस्वती विहार आवासीय योजना के लिए ज्यादा क्रेज देखने को मिला है। तीनों आवासीय योजनाओं में से सबसे अधिक आवेदन इसी योजना में आए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि इस सरस्वती विहार योजना में तीनों योजनाओं की तुलना में सबसे अधिक सस्ते प्लॉट मिल रहे हैं।

हर 27 आवेदक के नाम खुलेगी लॉटरी

जेडीए की तीनों आवासीय योजनाओं में अब तक के आवेदनों की संख्या की बात की जाए तो कुल 21262 आवेदन जमा हुए हैं,जबकि इन तीनों योजनाओं में कुल भूखण्डों की संख्या 765 है। ऐसे में औसत हर 27 वे आवेदक के नाम भूखण्ड की लॉटरी खुलेगी।


यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र

एक नजर में जानें जेडीए योजनाओं में भूखण्ड व आवेदकों की संख्या-8 जून तक की स्थिति

1-गंगा विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड -233
अब तक आवेदन जमा-6236

2-यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-232
अब तक आवेदन जमा-4854

3-सरस्वती विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-300

अब तक आवेदन जमा-10172

कुल आवेदन अब तक जमा-21262


यह भी पढ़ें: JDA Scheme: जेडीए की यह आवासीय योजना सबसे सस्ती, आ गए बंपर आवेदन, जानें कितने में मिल जाएगा आपको प्लॉट