7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA Scheme: जेडीए की यह आवासीय योजना सबसे सस्ती, आ गए बंपर आवेदन, जानें कितने में मिल जाएगा आपको प्लॉट

Residential Plots Jaipur: आवासीय योजनाओं की आखिरी तारीख नजदीक, सस्ते भूखण्ड के लिए दौड़ तेज, गंगा, यमुना और सरस्वती विहार: कौनसी योजना में मिलेगी सबसे किफायती जमीन?

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 07, 2025

Jaipur Development Authority will Launch 4 New Housing Farm House Schemes in March Month Bhajan Lal Government Waiting Green Signal

JDA Affordable Plots in Jaipur: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इन योजनाओं की अंतिम तिथि अब नजदीक आ गई है। आगामी 12 जून तक आवेदन भरे जाएंगे। लेकिन इन तीन आवासीय योजना में एक योजना के प्रति लोगों का रूझान कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है। कारण, यहां सबसे सस्ते भूखण्ड जेडीए दे रहा है। इस कारण इस योजना में बंफर आवेदन जमा हुए हैं।
जेडीए की ओर से तीन आवासीय योजना में 765 भूखण्डों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी लॉटरी दो जुलाई को खोली जाएगी।

यूं समझे सबसे सस्ते प्लॉट मिलने का गणित

जेडीए ने तीन आवासीय योजना गंगा विहार, यमुना विहार व सरस्वती विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन आज तक सरस्वती विहार आवासीय योजना में जमा हुए हैं।
अब बात करते हैं सबसे सस्ते भूखण्ड की। गंगा विहार आवासीय योजना में भूखण्ड की रिजर्व प्राइस 14 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर तक है। वहीं यमुना विहार आवासीय योजना में यह 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की है। जबकि सरस्वती विहार आवासीय योजना रिजर्व प्राइज मात्र 11 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की है। जो तीनों आवासीय योजनाओं की तुलना में सबसे सस्ती है। इस कारण इस योजना में अन्य दोनों योजनाओं से अधिक आवेदन भी जमा हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में प्रमाण पत्र सेवाएं हुईं और आसान,अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र

यह देखें आवेदनों की संख्या, किस योजना में कितने आए आवेदन

गंगा विहार आवासीय योजना में कुल भूखण्ड -233 हैं, इसके लिए छह जून तक 5426 आवेदन जमा हो चुके हैं। इसी तरह यमुना विहार आवासीय योजना में कुल भूखण्डों की संख्या 232 है, इसके लिए अब तक 4204 आवेदन जमा हुए हैं। वहीं सरस्वती विहार आवासीय योजना में कुल भूखण्डों की संख्या 300 रखी गई है,वहीं इसमें अब तक आवेदन 8714 जमा हुए हैं। यानी इस योजना में दोनों योजनाओं की तुलना में सबसे अधिक आवेदन आए हैं।


यह भी पढ़ें: JDA Lottery: गंगा, यमुना और सरस्वती विहार योजना में जानिए कितने जमा हुए आवेदन, अंतिम तिथि 12 जून