जयपुर

Monsoon Rajasthan: राजस्थान के इन जिलों में आज भारी से ज्यादा अतिभारी बारिश की चेतावनी, जयपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट

सावन का आज दूसरा दिन है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है।

2 min read
Jul 12, 2025
Patrika photo

सावन का आज दूसरा दिन है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती के बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर समेत 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 9 जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और सिरोही जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जयपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।

सावन के पहले दिन मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई थी। कई जगहों पर तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बीकानेर, सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, नागौर, फलोदी समेत कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया। निचले इलाकों में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई माता-पिता बच्चों को पीठ और कंधों पर बैठाकर स्कूल पहुंचाते नजर आए।

ये भी पढ़ें

Naresh Meena: नरेश मीणा को लेकर आई बड़ी खबर, एसडीएम थप्पड़ कांड में हाईकोर्ट से मिली यह राहत

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पूर्वी जिलों में 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटे में बीकानेर में सर्वाधिक 61 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जैसे पूर्वी जिलों में प्रतिदिन तेज बारिश के आसार हैं। 14 और 15 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी है।

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 29.8 डिग्री, अलवर 32.4 डिग्री, जयपुर में 29.4 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 29.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.0 डिग्री, बाड़मेर में 38.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.4 डिग्री, जोधपुर में 35.6 डिग्री, बीकानेर में 38.2 डिग्री, चूरू में 29.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.0 डिग्री और माउंट आबू में 22 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 24.4 डिग्री, अलवर में 25.2 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.7 डिग्री, बाड़मेर 28.1 डिग्री, जैसलमेर में 29.0 डिग्री, जोधपुर में 26.8 डिग्री, बीकानेर में 29.0 डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी में लखदातार ग्राउंड का गेट बंद होने पर हंगामा, पुलिस और भक्तों में बहस, भारी फोर्स की गई तैनात

Published on:
12 Jul 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर