जयपुर

Rajasthan: ‘हाउस नंबर: 999999′ के एड्रेस पर मिले 23 वोटर, चुनाव आयोग की जांच में निकला ‘कांग्रेस की वायरल मतदाता सूची’ का सच, जानें क्या है पूरा मामला

State Election Comission: यह पता कोई फर्जी नहीं है बल्कि पुराने और घने आबादी वाले गांवों में मकानों को स्थानीय निकायों द्वारा नंबर नहीं दिए जाने के कारण ऐसे घरों को बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा कल्पनिक या ‘नॉशनल’ नंबर जारी किए जाते हैं।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
फोटो: पत्रिका

Congress Party Allegations Of Fraud Voter List: जयपुर जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के निवारू गांव के ब्रह्मणों का मोहल्ला में 'हाउस नंबर 999999' नामक एक एड्रेस को लेकर चुनावी गलियारों में खलबली मच गई थी। इस पते पर 23 मतदाताओं का नाम दर्ज पाया गया था जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया था।

TOI रिपोर्ट के अनुसार राज्य चुनाव आयोग की जांच में यह सामने आया है कि इस पते पर वास्तव में 8 परिवार रहते हैं और सभी 23 वोटर वहीं मौजूद पाए गए। यह पता कोई फर्जी नहीं है बल्कि पुराने और घने आबादी वाले गांवों में मकानों को स्थानीय निकायों द्वारा नंबर नहीं दिए जाने के कारण ऐसे घरों को बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा कल्पनिक या ‘नॉशनल’ नंबर जारी किए जाते हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया ग्रामीण और अस्थायी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए आम है, जहां घरों का औपचारिक नंबर नहीं होता। BLO ने अब इस घर को एक नया वैध नंबर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने।

यह मामला तब तूल पकड़ा जब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस पते पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया कि "शायद ये लोग क्लाउड स्टोरेज में रह रहे हैं।" पार्टी ने @ECISVEEP को टैग करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की मांग भी की।

ये भी पढ़ें

Jaipur: ‘आगामी 10 सालों में बेहद खराब होगी स्थिति, बढ़ेंगी बारिश, हीटवेव और बीमारियां, खास बातचीत में बोले सोलर मैन

Updated on:
29 Aug 2025 09:22 am
Published on:
28 Aug 2025 09:57 pm
Also Read
View All
Know Your Army Exhibition: कंपनी क्वार्टर हवलदार अब्दुल हमीद की जीप ने दिलों में जगाया गर्व, नियाजी की कार बनी सरेंडर की गवाह

Jaipur: लो फ्लोर बसों में स्टूडेंट्स को रियायती यात्रा के बदले नियम, एक फरवरी से ID के साथ प्रमाणित शेड्यूल-3 दिखाना अनिवार्य

जयपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं में बढ़ी देशभक्ति, आज सेना परेड का पहला मुख्य रिहर्सल

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 1 तक हर स्तर पर आरटीई का 25 प्रतिशत कोटा लागू

राजस्थान के 150 से अधिक टोल नाकों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू, बिना परमिट-टैक्स वाहनों पर सख्त कार्रवाई

अगली खबर