जयपुर

India Pakistan Tension : राजस्थान के सीमावर्ती रक्षा क्षेत्र के 5 किमी दायरे में No Entry, नई व्यवस्था और नए दिशा निर्देश जारी

India Pakistan Tension : राजस्थान के सीमावर्ती रक्षा क्षेत्र के 5 किमी दायरे में No Entry जारी है। राजस्थान के सरहदी जिलों में रेड अलर्ट व ब्लैकआउट जारी है। सरकार और प्रशासन ने नई व्यवस्था और नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जानें।

3 min read
जोधपुर। नई सड़क राजीव गांधी सर्किल पर ब्लैकआउट के समय लिया गया दृश्य। कैमरे की लो शटर में ली फोटो में सड़क पर वाहनों की हेडलाइट व बैक लाइट की लाइनिंग नजर आ रही है। फोटो एसके मुन्ना।

India Pakistan Tension : जैसलमेर में गुरुवार रात ड्रोन हमले के बाद सेना और बीएसएफ बॉर्डर पर पूरी मुस्तैद से है। सेना की गतिविधियां बढ़ गई हैं। जैसलमेर में जहां रात में धमाकों से लोग दहशत में थे वहीं, सुबह सीना तानकर घरों से निकले। उनके चेहरे भारतीय सेना की जांबाजी से दमक रहे थे। जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर सुबह करीब 7.30 बजे भीड़ भारतीय सेना के जवाबी हमले की चर्चा गर्व से सुना रही थी।

आतिशबाजी - पटाखों पर अगले दो माह तक पाबंदी

दोनों जिलों में शुक्रवार शाम 5 बजे से बाजार बंद कर दिए गए। इसके बाद शाम 6 से सुबह 6 बजे तक पुन: रेड अलर्ट और ब्लैकआउट लागू रहा। वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध तथा रक्षा क्षेत्र के पांच किमी के दायरे में नो एंट्री लागू है। ड्रोन संचालन पर पूरी तरह रोक के साथ उन्हें नजदीकी पुलिस थाने में जमा करवाने को कहा गया है। आतिशबाजी और पटाखों पर भी अगले दो माह तक पाबंदी है। सूली डूंगर के पास बरामद पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। जबकि जैसलमेर के किशनघाट क्षेत्र में जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई। सभी कोचिंग संस्थानों, लाइब्रेरी और छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर धार्मिक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति गठित

जयपुर. राज्य सरकार ने मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति का गठन किया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर इस समिति का गठन किया गया है, जो नागरिक सुरक्षा को लेकर सलाह-सिफारिश का कार्य करेगी। समिति में गृह, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा और ऊर्जा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक और नागरिक सुरक्षा आयुक्त को सदस्य बनाया गया है।

घरों में रहने की अपील

बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने 9 बजकर 09 मिनट पर रेड अलर्ट में घरों में रहने की अपील की है। वहीं 9 बजकर 47 मिनट पर फिर कलक्टर ने लिखा कि पूरी तरह से ब्लैक आऊट है। जो जहां है वहीं पर रहें। कोई मूव न करें।

बीकानेर में ब्लैकआउट

चुनाव स्थगित

जयपुर . राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत-पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर व बीकानेर जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के पिछले साल रिक्त हुए पदों के चुनाव स्थगित कर दिए।

आयोजनों पर रोक

श्रीगंगानगर जिले की सभी कोचिंग संस्थानों, लाइब्रेरी और छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। मेले, धार्मिक जुलूस, शोभायात्रा, रैली या सार्वजनिक आयोजन पर रोक भी लगा दी गई है।

व्यवस्था और दिशा निर्देश

1- जोधपुर एयरपोर्ट 14 मई और नाल एयरपोर्ट 12 मई तक बंद कर दिया गया है।
2- आगामी आदेश तक बीकानेर के बाजार रात के समय बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के गांव और कस्बों में पूरी रात ब्लैक आउट रखने के निर्देश।
3- महाराजा गंगासिंह विवि व वेटरनरी विवि ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिए हैं।
4- जोधपुर से 300 यूनिट रक्त फलोदी और 300 यूनिट रक्त जैसलमेर भेजा गया है। रक्तदान में युवाओं का जबरदस्त उत्साह दिखा।
5- बीकानेर में एक बड़े सरकारी छात्रावास को आपात स्थिति के रखा गया है। वॉर हॉस्पिटल खोला गया है।
6- श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की जा रही है। मुख्य बस स्टैंड पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

दिन में होंगे विवाह

जयपुर. ब्लैकआउट के साथ रात में विवाह समारोह में रोशनी पर भी पाबंदी लगा दी है। प्रशासन ने कहा कि विवाह की रस्में दिन में ही पूरी की जाएं। यही अनिवार्यता अंतिम संस्कार के मामले में बरती जाएगी। सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में १७ सीनियर और 336 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर नियुक्त किए। विद्युत विभाग ने बड़ी संख्या में इंजीनियरों और कर्मचारियों के पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिलों में तबादले किए हैं।

सीमावर्ती सात जिलों में शनिवार-रविवार को खुलेंगे बैंक

जोधपुर . अंतराष्ट्रीय सीमा पर बनी आपातकालीन स्थिति को देखते हुए शनिवार एवं रविवार 10 एवं 11 मई को राजस्थान के सात सीमावर्ती क्षेत्र के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों की सभी बैंक शाखाएं खुलेंगी। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक राजन गहलोत ने बताया कि बैंककर्मी अवकाश के दिन कार्य कर इस संकट की घड़ी में राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे।

Published on:
10 May 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर