जयपुर

भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026: राजस्थान 6400 MWh बैटरी वाला मेगा प्रोजेक्ट पेश करेगा

देश की सबसे बड़ी सोलर क्षमता जोड़ने के बाद राजस्थान भारत रिन्यूएबल एक्सपो में 50 CEO को पुगल सोलर पार्क (2450 MW सोलर और 6400 MWh बैटरी) दिखाएगा।

less than 1 minute read
Jan 16, 2026
सौर ऊर्जा फोटो-पत्रिका

जयपुर: 2025 में देश की सबसे ज्यादा सोलर बिजली बनाने के बाद राजस्थान अब अगले कदम पर है। शुक्रवार से शुरू होने वाले भारत रिन्यूएबल एक्सपो में राज्य 50 बड़ी सोलर कंपनियों के CEO को अपना बड़ा बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट दिखाएगा। सरकारी अधिकारी इन सीईओ से मिलेंगे और पुगल सोलर पार्क को निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह बताएंगे। इस पार्क में 2450 मेगावाट सोलर बिजली बनती है और 6,400 एमडब्ल्यूएच की बैटरी स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मालवीया ने थामा था BJP का दामन, जानें कांग्रेस को कितने मतों का हुआ था नुकसान?

शाम को भी मिलेगी बिजली

हेक्सा क्लाइमेट के चेयरमैन संजीव अग्रवाल जो (राजस्थान में 1000 मेगावाट से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट बना रहे हैं) ने कहा कि बैटरी स्टोरेज पर राजस्थान का फोकस बहुत बड़ा बदलाव ला रहा है। उन्होंने बताया, बैटरी स्टोरेज से बिजली बर्बाद होने का खतरा कम होता है, और शाम के समय में बिजली मिलती रहती है।

विदेशी कंपनियां दिखाएंगी इनोवेशन

इससे राज्य की बहुत सारी रिन्यूएबल बिजली सही तरीके से इस्तेमाल हो पाती है। रूपल गुप्ता क्रियाना पावर की सीईओ ने कहा कि राजस्थान ने अच्छी नीतियों से रिन्यूएबल एनर्जी में लीडरशिप दिखाई है। अब बैटरी स्टोरेज सिस्टम पर फोकस अगला महत्वपूर्ण कदम है।

यह एक्सपो एमएनआरई और राज्य ऊर्जा विभाग के साथ राजस्थान सोलर एसोसिएशन कर रहा है। यहां देश-विदेश की कंपनियां नई तकनीक, प्रोडक्ट और नई खोज दिखाएंगी। साथ ही पीएम सूर्यघर, कुसुम और रूफटॉप सोलर जैसी सरकारी योजनाएं भी दिखाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Metro : राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में बड़ा खेल, निदेशकों की भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवाल

Published on:
16 Jan 2026 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर