जयपुर

Indian Railways : महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, एक का बदला रूट, बरेली-भुज ट्रेन चलेगी लेट

Railways News : जयपुर से प्रयागराज के लिए आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को शुक्रवार तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने आठ ट्रेनें रद्द की हैं और एक ट्रेन का रूट बदल दिया है।

less than 1 minute read

Railways News : जयपुर से प्रयागराज के लिए आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को शुक्रवार तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने आठ ट्रेन रद्द की हैं और एक ट्रेन का रूट बदल दिया है। 24 फरवरी को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन, 24 व 25 फरवरी को जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 25 व 26 फरवरी को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन, 26 फरवरी को बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 27 फरवरी को बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन, 28 फरवरी को हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन, कोलकाता- बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेन

इनके अलावा 26 फरवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर संचालित होगी।

साढ़े तीन घंटे देरी से चलेगी बरेली-भुज ट्रेन

उत्तर रेलवे के महरौली-डासना रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते 27 फरवरी को बरेली-भुज ट्रेन बरेली स्टेशन से 3 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयपुर भी साढ़े तीन घंटे की देरी से ही पहुंचेगी। वहीं 25 फरवरी को बरेली-भुज ट्रेन व 26 फरवरी को बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन एक-एक घंटे तक रेगुलेट होगी, 24 फरवरी को न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी ट्रेन भी एक घंटे और 25 फरवरी को किशनगंज-अजमेर ट्रेन 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Published on:
24 Feb 2025 08:06 am
Also Read
View All
IMD Rain Alert: किसी भी वक्त पलटी मार सकता है मौसम, बारिश-ओले-तूफानी हवा का ट्रिपल अलर्ट, IMD ने कर दी भविष्यवाणी

RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान में नौकरियों की बहार, जुलाई तक 12000 से ज्यादा पदों पर होंगी परीक्षाएं

Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

अगली खबर