7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर के छतरगढ़ के बायोमास गैस प्लांट में लगी आग, दहशत में लोग

Bikaner News : बीकानेर के छतरगढ़ के बायोमास गैस प्लांट में रविवार देररात अचानक आग लग गई है। गैस प्लांट आबादी क्षेत्र के नजदीक है। लोग दहशत में हैं। ग्रामीण व पुलिस आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

2 min read
Google source verification
Bikaner Chhatargarh Fire Breaks Out in Biomass Gas Plant People in Panic

Bikaner News : बीकानेर के छतरगढ़ कस्बे की धानमंडी के पास रामदेव कॉलोनी में संचालित बायोमास गैस प्लांट में रविवार देररात अचानक आग लग गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। देररात तक पुलिस और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास करते रहे लेकिन तेज हवा के चलते आग बढ़ती ही जा रही थी। जानकारी के अनुसार घड़साना रोड़ स्थित रामदेव कॉलोनी में बायो मास गैस प्लांट में रविवार रात करीब पौने 12 बजे आग लग गई। घटना के समय प्लांट में हजारों ​क्विटल पराली रखी हुई थी। आग ने पराली को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें आसमान छू रही थी। आग की सूचना पर छतरगढ़ थाना​धिकारी भजनलाल मय पुलिस जवानों के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए।

दिखावटी के लगा रहे थे वाटर पंप

गैस प्लांट में आगजनी की घटना होने पर पानी की बौछारें करने के लिए पाइप लगा रखे थे लेकिन वे दिखावटी थी। पुलिस ने इन पाइपों को चलाने की को​शिश की लेकिन नहीं चले। पुलिस ने ट्रेक्टर व टैंकरों की मदद से गांव की खेळियों से पानी लाकर आग पर डाला। हवा तेज होने से आग तेजी से बढ़ रही थी।

प्लांट में काम चालू

गैस प्लांट परिसर में आग लगने की घटना होने के बावजूद प्लांट में काम चालू था, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही। बाद में पुलिस ने प्लांट के अ​धिकारियों से वार्ता कर काम को बंद करवाया। देररात तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और पुलिस आग पर काबू करने का प्रयास करती रही।

यह भी पढ़ें :भारतीय रेलवे का राजस्थान को तोहफा, रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा जयपुर

यह भी पढ़ें :राजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया से बहक रहे नाबालिग, राजस्थान में भागकर ब्याह करने वालों में बालिग से 3 गुना हैं नाबालिग