
Indian Railways : जयपुर रेलवे मंडल अब भारतीय रेलवे का मेंटीनेंस का नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां वंदेभारत, डेमू और मेमू जैसी आधुनिक ट्रेनों के रखरखाव के लिए दो बड़े विशेष कोच केयर डिपो बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक जयपुर जंक्शन के यार्ड में तो, दूसरा खातीपुरा में निर्माणाधीन है। इन मेंटीनेंस डिपो के शुरू होने से ट्रेनों का मेंटीनेंस स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगा। जयपुर जंक्शन पर बन रहे केयर डिपो का 60 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसे जून तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 205 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खातीपुरा कोच केयर कॉम्प्लेक्स का भी 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है और यह अगले साल मार्च तक तैयार हो जाएगा।
जयपुर जंक्शन कोच डिपो
31.14 करोड़ रुपए की लागत से इस डिपो का निर्माण कार्य जारी है। यह पूरी तरह से कवर्ड शेड होगा, जिसमें 24 घंटे मेंटीनेंस कार्य संभव होगा। यहां पर कई अत्याधुनिक तकनीकों से मेंटीनेंस कार्य किए जाएंगे। इसे खासकर वंदेभारत ट्रेन के लिए ही बनाया जा रहा है। साथ ही, यहां आधुनिक इक्विपमेंट और वायरिंग टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
खातीपुरा कोच केयर कॉम्पलेक्स
यह 250 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यहां भी अत्याधुनिक मेंटेनेंस सेंटर होगा। इसमें भी वंदे भारत, डेमो और मेमू ट्रेनों की मॉनिटरिंग और देख-रेख का कार्य होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह डिपो जयपुर मंडल को रेलवे टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाएगा। खास बात यह है कि भविष्य में खातीपुरा स्टेशन से काफी संख्या में ट्रेनों का परिसंचालन शुरू किए जाने की योजना है। उसे स्थिति में यह काफी उपयोगी साबित होगा।
जोनल रेलवे में जयपुर मंडल के अलावा, राजस्थान के अन्य शहरों में भी रेलवे मेंटीनेंस सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक, अजमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में भी वंदेभारत ट्रेनों के लिए नए मेंटीनेंस डिपो बनाए जा रहे हैं।
जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम के के मीणा के अनुसार इन डिपो के शुरू होने से ट्रेनों की समय पर उपलब्धता हो सकेगी। मेंटीनेंस लोकल स्तर पर होने से ट्रेनों की मरम्मत और तैयार होने में कम समय लगेगा। साथ ही, यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर होंगी। ट्रेनों की मेंटीनेंस क्वालिटी भी बेहतर होगी, जिससे सफर आरामदायक और सुरक्षित बनेगा।
जयपुर जल्द ही रेलवे मेंटीनेंस का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा। ये दोनों आधुनिक मेंटीनेंस डिपो सिर्फ ट्रेनों के रखरखाव के लिए ही नहीं, बल्कि रेलवे के भविष्य को और मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होंगे। इससे रेलवे के परिचालन में बदलाव देखने को मिलेगा।
कैप्टन शशिकिरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे
Published on:
14 Feb 2025 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
