राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो-2024 का आयोजन होगा।
जयपुर। राजधानी जयपुर में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो-2024 का आयोजन होगा।
भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वाधान में बिडला ऑडिटोरियम में कला शो आयोजित होगा। आज कला शो के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में पोस्टर-ब्रोशर लॉन्च कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचंद कड़ेल, प्रदेश महामंत्री बाबूलाल कड़ेल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष दुलीचंद कड़ेल ने बताया कि शो में बार पहली पूरे के ज्वैलर्स ओर क्राफ्टमैन एक मंच के नीचे होंगे। इसमें देश भर की कला जयपुर के मंच पर होगी।
कला के प्रति बढ़ेगा आकर्षण..
शो का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार का कला के प्रति ध्यान आकर्षण करना है। अध्यक्ष दुलीचंद कड़ेल ने बताया कि भारत को फिर से गुरु शक्ति व विलक्षणता को पुनर्स्थापित करना है तो हमारी सरकारों को अतीत की बहुमूल्य कलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें और भी गुणी बनाना होगा। इसके लिए नई पीढ़ी के साथ हाथ के पुराने आर्टिस्ट को एक मंच पर लाया जाएगा और लाइव सेशन आयोजित होंगे। साथ ही पुरानी जूलरी को लेकर एक फैशन शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें नोर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट की जूलरी रैंप पर होगी।