Jaipur Police Commissioner: 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालेंगे।
जयपुर। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालेंगे। मित्तल के पास बीई व एमटेक की डिग्री है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भरतपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में की थी। इसके बाद वे छह जिलों में एसपी रहे और जोधपुर रेंज के आईजी पद पर भी सेवाएं दीं।
मित्तल ने एसीबी में एसपी और आईजी के रूप में कार्य किया, साथ ही सीआईडी सीबी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विंग्स में भी अपनी सेवाएं दी हैं। सचिन मित्तल जोधपुर कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और अब तक कुल 27 पदस्थापन का अनुभव उनके नाम है।
वर्ष 2013 और 2014 में वे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात रह चुके हैं, जिससे उन्हें जयपुर की कार्यप्रणाली की गहरी समझ है। उनके पुराने अनुभव को देखते हुए माना जा रहा है कि जयपुर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में वे सफल रहेंगे।
मित्तल ने एडीजी साइबर क्राइम के रुप में अपने कार्यकाल में साइबर के खिलाफ कई बड़ी मुहिम चलाई, जिससे साइबर अपराध पर काबू पाया है।
इससे पहले पुलिस कमिश्नर बी.एल सोनी बने। इसके बाद कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ बने। इसके बाद भूपेन्द्र दक पुलिस कमिश्नर बने। फिर संजय अग्रवाल, जंगा श्रीनिवास राव, आनंद श्रीवास्तव, बीजू जॉर्ज जोसफ के बाद आठवें पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल बने है।