जयपुर

एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद, कई फ्लाइट्स रद्द, जानें जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ा अपडेट

Jaipur Airport Flight Update: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट आज कुल 4 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इनमें तीन फ्लाइट्स चंडीगढ़ के लिए थीं और एक इंटरनेशनल फ्लाइट मस्कट (ओमान) की थी।

2 min read
May 07, 2025
जयपुर एयरपोर्ट। पत्रिका फाइल फोटो

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस ऑपरेशन में कुल 9 जगहों पर कार्रवाई की गई। भारत की ये जवाबी कार्रवाई आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन है। जिसके बाद से ही राजस्थान के कई हिस्से भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। जोधपुर और बीकानेर से सभी फ्लाइट्स को रद्द करके दोनों एयरपोर्ट को बंद करके सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में लोगों के मन में जयपुर एयरपोर्ट से संचालित उड़ानों पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें जयपुर में भी 4 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।

जयपुर से ये फ्लाइट्स हुई कैंसिल

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट आज कुल 4 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इनमें तीन फ्लाइट्स चंडीगढ़ के लिए थीं और एक इंटरनेशनल फ्लाइट मस्कट (ओमान) की थी।

जिसमें 1. इंडिगो की फ्लाइट 6E-7742, शाम 5:50 बजे जयपुर से चंडीगढ़

2. फ्लाइट 6E-7718, सुबह 9:10 बजे चंडीगढ़ के लिए

3. फ्लाइट 6E-7414, शाम 7:50 बजे चंडीगढ़ के लिए

4. ओमान एयर की फ्लाइट OV-796, सुबह 6:15 बजे मस्कट के लिए

हालांकि बाकी फ्लाइट्स का संचालन सामान्य है। वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ये है जोधपुर एयरपोर्ट का हाल

ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ा दी गई है और प्रवेश द्वार से लेकर रनवे तक कड़ी निगरानी की जा रही है। CISF के जवान मेन गेट पर हर आने-जाने वाले की कड़ाई से जांच कर रहे हैं। यात्रियों को फिलहाल यात्रा से पूर्व अपनी फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी जा रही है।

इन एयरपोर्ट्स पर पड़ा असर

मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से अपनी उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

Updated on:
07 May 2025 09:20 am
Published on:
07 May 2025 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर