जयपुर

Jaipur-Bandikui Expressway: जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, दिल्ली पहुंचने में लगेगा वंदे भारत ट्रेन से भी कम समय

Rajasthan News: दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भी कम समय में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।

2 min read
Oct 28, 2024

जयपुर। दशकों से दिल्ली से जयपुर के बीच लगने वाले समय को कम करने की जद्दोजहद दो से तीन माह में पूरी होने की उम्मीद है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जयपुर को जोड़ने वाले 67 किलोमीटर नए एक्सप्रेस वे का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हाे गया है। दो माह में काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। ऐसा हुआ तो नए साल में लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल जएगी। जयपुर से दिल्ली के बीच लगने वाला समय भी कम हो जाएगा और करीब बीस किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। बांदीकुई से जयपुर के बीच इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने का समय नवम्बर 2024 था।

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे के पूरा बनने के बाद जयपुर से गुड़गांव और फिर दिल्ली तक पहुंचने में कार चालकों को तीन से साढ़े तीन घंटे लगेंगे। अभी वाहन चालकों को जयपुर से एक्सप्रेस वे के माध्यम से दिल्ली जाने के लिए दौसा होकर जाना पड़ रहा है। जयपुर-दौसा हाइवे पर ट्रेफिक ज्यादा होने से समय ज्यादा लग रहा है और करीब बीस किलोमीटर अधिक चलना पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भी कम समय में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।

20 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे के बन जाने से जयपुर-दिल्ली के बीच वर्तमान में लगने वाले समय में करीब बीस किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा रोड की तरफ बगराना से इस एक्सप्रेस वे की शुरूआत होगी और यह एक्सप्रेस वे बांदीकुई में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जुडे़गा।

पूरी तरह से नियंत्रित, स्पीड भी तय होगी

यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह से नियंत्रित होगा और इस पर चलने के लिए अधिकतम स्पीड भी तय होगी। दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे पर कार की अधिकतम स्पीड 120 है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे पर कार की स्पीड अधिकतम 80-100 के बीच रह सकती है।

इनका कहना है


बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे का काम दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा। बगराना और एक रेलवे आरओबी का काम बच रहा है, बाकी तकरीबन पूरा हो गया है।
-बलवीर सिंह यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाइवे प्राधिकरण, दौसा

Also Read
View All

अगली खबर