Jaipur Honeytrap case: राजधानी जयपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। एक युवती ने पहले दोस्ती की और फिर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद...
Jaipur Honeytrap case: जयपुर। जगतपुरा निवासी एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण और 25 लाख रुपए फिरौती वसूलने के मामले में रामनगरिया थाना पुलिस ने एक युवती सहित तीन अपहरणकर्ताओं को और गिरफ्तार किया है। आरोपियों के दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सवाईमाधोपुर के बाटोदा स्थित चांदनहोली निवासी जीतराम मीणा (24) व गंगापुरसिटी के अरनिया निवासी दीपक मीणा उर्फ दीप (19) को बापर्दा गिरतार किया। आरोपियों की महिला सदस्य भरतपुर के भुसावर स्थित उलुकमलापुरा निवासी रवीना मीणा (25) को भी गिरफ्तार किया।
आरोपियों के दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ित ने 26 दिसंबर को रामनगरिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी।
पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उसकी एक युवती से पहचान हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। 23 दिसंबर को युवती ने उसे जगतपुरा पुलिया के नीचे मिलने बुलाया। युवती के साथ कार में बैठकर आगरा रोड की ओर गए। लौटते समय युवती ने साथी को लोकेशन भेजी और पीड़ित पर अभद्रता का आरोप लगाया।
जगतपुरा पुलिया के पास पहुंचने पर युवती कार से उतर गई और उसके साथियों ने पीड़ित का अपहरण कर लिया। बाद में अलवर ले गए और मारपीट कर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए फिरौती के वसूलकर छोड़ा था।