जयपुर

जयपुर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस: ‘इतनी गोलियां मारूंगा, 7 पीढ़ियां याद रखेंगी’, कारोबारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा हैरी बॉसर कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमका रहा है। सी-स्कीम स्थित इंश्योरेंस ब्रोकर्स कंपनी मालिक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। अलवर निवासी हैरी विदेश में बैठकर वाट्सएप कॉल से धमकियां दे रहा है।

less than 1 minute read
Oct 17, 2025
कंपनी मालिक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेश में बैठे गुर्गे रंगदारी के लिए कारोबारियों को लगातार धमकियां दे रहे हैं। हाल ही सी-स्कीम स्थित एक इंश्योरेंस ब्रोकर्स कंपनी के मालिक ने मामला दर्ज कराया है, जिसे लॉरेंस के गुर्गे हैरी बॉ€सर ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।


कारोबारी ने बताया कि वह परिवार सहित 5 से 12 अ€क्टूबर तक कनाडा गए थे। इस बीच नौ अ€क्टूबर को विदेशी नंबर से वाट्सएप कॉल आया, जिसे रिसीव नहीं किया तो कुछ देर बाद दूसरे विदेशी नंबर से फिर वाट्सएप कॉल आया।

ये भी पढ़ें

Jaipur: वियतनाम में फंसा जयपुर का मेडिकल छात्र राहुल जल्द लौटेगा भारत, सीएम और केंद्रीय मंत्रियों से गुहार


जिसे रिसीव किया तो कॉल करने वाले लॉरेंस गैंग से हैरी बॉ€सर बोलना बताया और कहा, मेरे बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो सोशल मीडिया चेक कर लेना। फिर पीड़ित कारोबारी को धमकी दी कि परिवार सहित जान से मार देगा। इतनी गोलियां मारूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।


अलवर निवासी हैरी लगातार कर रहा कॉल


गैंगस्टर हैरी बॉ€सर उर्फ हैरी चंद जाट अलवर निवासी है। आरोपी लंबे समय से फरार है। आशंका है कि पुलिस से बचने के लिए वह विदेश भाग गया। वहीं से रंगदारी के लिए व्यापारियों और कारोबारियों को इंटरनेट व वाट्सएप कॉल कर धमकी देता है। आरोपी ने कई फायरिंग की घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर वारदात की जिम्मेदारी भी ली है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: रुला देगा पूरे परिवार की अंतिम विदाई का दृश्य, एक साथ मुक्तिधाम पहुंची 5 अर्थियां, पसरा मातम

Updated on:
17 Oct 2025 02:50 pm
Published on:
17 Oct 2025 07:52 am
Also Read
View All

अगली खबर