जयपुर

जानू.. तुम्हें हर महीने सोने की चेन दूंगा….बस खुश रहो, चेन तोड़ने के लिए इतने बंदे रखे कि गला सोने से भर दिया…. जानें कितनी चेनें तोड़ी

Jaipur News: लेकिन मामला आखिर खुल गया और पुलिस ने दोनो को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने पूरी कहानी सुनी तो पुलिस वाले भी हक्के - बक्के रह गए। घटना सांगानेर थाना इलाके की है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2024

Jaipur News: शायद ही कोई महिला होगी जिसे गोल्ड पसंद ना हो…..। सोने की एक चेन और अंगूठी बनवाने के लिए लोगों को न जाने क्या - क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं, खास तौर पर पतियों को। लेकिन जयपुर शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि दो आदमी ही रख लिए काम पर। उनका काम ये था कि पत्नी को खुश करने के लिए उनको सोने की चेन बनवाकर नहीं तोड़कर लानी थी। उनको भी काम पसंद आ गया और उन्होनें भी धड़ाधड़ चेन तोड़ना शुरू कर दिया। लेकिन मामला आखिर खुल गया और पुलिस ने दोनो को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने पूरी कहानी सुनी तो पुलिस वाले भी हक्के - बक्के रह गए। घटना सांगानेर थाना इलाके की है।

सांगानेर थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि दीपक चौधरी और राजेन्द्र चौधरी नाम के दो चेन स्नेचर पकडे़ हैं। पहले दोनों मोबाइल स्नेचिंग करते थे लेकिन मोबाइल बेचना चुनौतीपूर्ण था। कुछ दिन पहले दोनों वाटिका रोड पर एक शराब के ठेके पर बैठे थे, इस दौरान वहां पर धारासिंह नाम का आदमी भी शराब पी रहा था। तीनों की मुलाकात हुई तो धारासिंह ने कहा कि चेन स्नेचिंग में अच्छा पैसा है। चेन लाकर मुझे दे देना, मैं तुमको पैसा दे दूंगा और बाइक का इंतजाम ही मैं ही करूंगा। दोनो पक्षों में इस काम को लेकर डील हो गई। धारासिंह ने कहा कि हर महीने सोने की एक चेन दूंगा पत्नी को तो वह खुश हो जाएगी।

उसके बाद दीपक और राजेन्द्र एक कुछ दिन में ही सांगानेर इलाके से ही पांच महिलाओं की चेन तोड़ ली। उसके बाद भी स्नेचिंग जारी रखी, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद अब मुख्य आरोपी धारासिंह की तलाश कर रही है।

Updated on:
30 Aug 2024 03:15 pm
Published on:
30 Aug 2024 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर