Jaipur Rain: राजधानी जयपुर में रविवार को भी कुछ इलाकों में सुबह करीब दो घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी की है।
राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है। दूसरे दिन रविवार को भी कुछ इलाकों में सुबह करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। वैशाली नगर, अजमेर रोड के आस-पास इलाकों, श्याम नगर, सोडाला, पृथ्वीराज नगर, जेएलएन मार्ग, महेश नगर, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।
इससे सड़कों पर जलभराव हो गया। एक दिन पहले ही भारी बारिश से जलभराव हुआ था। दूसरे दिन फिर बारिश से कई कॉलोनियों में पानी का स्तर और बढ़ गया। इससे लोगों को परेशानी हुई।
इसके अलावा सुबह करीब 11 बजे से सहकार मार्ग, लालकोठी, गांधी नगर मोड, टोंक फाटक, सांगानेर क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। जिला कलक्ट्रेट पर 48 मिलीमीटर (करीब दो इंच) और जेएलएन मार्ग पर 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। सांगानेर एयरपोर्ट पर बारिश कम होने के कारण 6.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र ने 13 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।