जयपुर

Jaipur: अब 3 तलाक नहीं चलेगा…, 5 बच्चों की मां को छोड़ दूसरी शादी करने वाले ‘कालू’ पर भड़के MLA बालमुकुंदाचार्य, थानेदार को लगाया फोन, और

Jaipur Mla Balmukundacharya Helps Woman: राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंदाचार्य के पास पहुंची पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया। पीड़िता ने अपने पति की दूसरी शादी की बात बताई और बताया कि वह खर्चा भी नहीं देता है। इस पर विधायक ने थानाधिकारी […]

less than 1 minute read
Jan 21, 2026
पुलिस अधिकारी से बात करते विधायक बाल मुकुंदाचार्य

Jaipur Mla Balmukundacharya Helps Woman: राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंदाचार्य के पास पहुंची पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया। पीड़िता ने अपने पति की दूसरी शादी की बात बताई और बताया कि वह खर्चा भी नहीं देता है। इस पर विधायक ने थानाधिकारी से बात कर उन्हें तुरंत नियमानुसार एक्शन लेने के लिए कहा। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

विधायक के पेज से सामने आए विडियो में विधायक महिला के सामने थाना पुलिस से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने फोन पर पुलिस अधिकारी को बताया कि पीडिता महिला की उम्र 28 साल है, 18 साल की उम्र में शादी हुई थी। अब तक पांच बच्चे पैदा कर दिए हैं। इसके पति कालू ने इसे छोड़ दिया है और 18 साल की युवती के साथ दूसरी शादी कर वह भट्टा बस्ती में ही रह रहा है। उससे भी बच्चा पैदा किया है। कालू की उम्र करीब 36 या 37 साल है।

ये भी पढ़ें

Sir पैसे नहीं हैं, मुश्किल से कमाते हैं, जाने दो Plz… रिश्वत ले रहे पुलिसवालों का वीडियो स्टूडेंट ने बनाया, DCP ने दो को किया निलंबित

विधायक ने फोन पर पुलिस अधिकारी को कहा कि वे कानून के हिसाब से काम करें और पीडिता को उसका हक दिलाएं। उन्होंने कहा कि अब तीन तलाक जैसा सिस्टम नहीं चलेगा, कानून के अनुसार ही काम करना होगा। उल्लेखनीय है कि विधायक पहले भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के सीनियर लीडर गोविंद सिंह डोटासरा के साथ भी उनका एक वीडियो सामने आया था।

ये भी पढ़ें

7Kg चांदी, सोना, लाखों कैश, 7 मकान-जमीन, रिश्वत में iPhone लेने वाला सरकारी कार्मिक निकला धन कुबेर, सर्च जारी…

Published on:
21 Jan 2026 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर