जयपुर

SMS Hospital Fire Tragedy : मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा, सीएम भजनलाल ने की घोषणा

SMS Hospital Fire Tragedy : एसएमएस अस्पताल में लगी भीषण आग से 6 मरीजों की मौत हो गई। सीएम भजनलाल ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल। फोटो पत्रिका

SMS Hospital Fire Tragedy : सवाईमानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग की घटना के मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड को निलंबित करने के बजाय पद से हटाने की कार्रवाई की है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार देर रात लगी आग से 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें

SMS Hospital से नया अपडेट, अब तक 8 की मौत, जयपुर पुलिस आयुक्त बोले – FSL जांच से पता लगेगी आग की सही वजह

मुकेश सिंघल तत्काल प्रभाव से निलंबित

एसएमएस में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फायर सेफ्टी के लिए नियोजित एजेंसी एस.के इलेक्ट्रिक कम्पनी की निविदा निरस्त करते हुए उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

राज्य सरकार ने अस्पताल अधीक्षक का कार्यभार डॉ. मृणाल जोशी को एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक का कार्यभार डॉ. बीएल यादव को दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

खींवसर ने ट्रोमा सेंटर घटना का जायजा लिया

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को जयपुर पहुंचते ही एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर जाकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Electricity Update : बिजली के नए टैरिफ पर एप्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान चिंतित, कही बड़ी बात

Published on:
07 Oct 2025 07:21 am
Also Read
View All

अगली खबर