जयपुर

राजस्थान के सब्जीवाले की चमकी किस्मत: दोस्त से मांगे 500 रुपए उधार, 11 करोड़ की लगी लॉटरी

Punjab Diwali Lottery: राजस्थान की राजधानी जयपुर की गलियों में सब्जी बेचने वाले एक शख्स ने लॉटरी में 11 करोड़ का पहला पुरस्कार जीता है।

2 min read
Nov 05, 2025
Photo-Patrika

Punjab Diwali Lottery: पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी 2025 ने राजस्थान के एक साधारण सब्जी विक्रेता अमित सेहरा की किस्मत पूरी तरह से बदल दी। जयपुर की गलियों में आलू-टमाटर का ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले अमित को जब पता चला कि उन्होंने ₹11 करोड़ का पहला पुरस्कार जीता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गरीबी में जी रहे इस शख्स के लिए यह खबर किसी चमत्कार से कम नहीं थी।

मंगलवार को अमित अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब स्टेट लॉटरीज कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें विजेता राशि के 11 चेक सौंपे गए। इस अवसर पर अमित भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि उनके पास यहां तक आने के लिए किराए के पैसे भी नहीं थे, इसलिए वह किसी दोस्त से उधार लेकर आए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: राजस्थान में गैंगस्टर्स की सर्जरी शुरू, टारगेट पर ये छह गैंगस्टर

अमित सेहरा पिछले 20 सालों से लगातार लॉटरी टिकट खरीद रहे थे, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि उन्हें इतना बड़ा जैकपॉट लगेगा। उन्होंने यह टिकट पंजाब के बठिंडा शहर में खरीदा था।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इनाम की घोषणा के बाद अमित से संपर्क करना मुश्किल हो गया था। दरअसल लॉटरी का टिकट खरीदते समय उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया था, लेकिन बाद में उनका मोबाइल खराब हो गया, जिससे उनका नंबर लगातार बंद आ रहा था। लॉटरी विभाग और टिकट विक्रेता उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आखिरकार अमित खुद सामने आए और अपना दावा पेश किया।

₹11 करोड़ की यह जीत अमित के लिए सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि अपने और अपने परिवार के लिए एक नया जीवन है। आंखों में आंसू लिए अमित ने बताया कि ठेला लगाते वक्त कई बार उन्हें पुलिसवालों की गालियां सुननी पड़ती थीं, पर अब सब दुख खत्म हो गए। उन्होंने कहा के अब मैं अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दूंगा।। मेरा बेटा कहता था कि वह आईएएस अधिकारी बनेगा। अब मैं उसका सपना पूरा करूंगा। इस पैसे से सबसे पहले एक घर बनवाऊंगा।

अमित ने हनुमान जी को धन्यवाद दिया और पंजाब सरकार व लॉटरी एजेंसी का आभार व्यक्त किया। अमित सेहरा की यह कहानी दर्शाती है कि किस्मत कब और कैसे करवट लेती है, यह कोई नहीं जानता। टैक्स जानकारों के अनुसार लॉटरी प्राइस पर करीब तीस से 33 प्रतिशत तक टैक्स देना होता है। अमित को भी करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ का टैक्स भुगतान करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

91 हजार को सरकारी नौकरी, 1.50 लाख प्रक्रियाधीन, 140 करोड़ के लोन… युवाओं को लेकर क्या है सरकार का प्लान

Updated on:
05 Nov 2025 02:51 pm
Published on:
05 Nov 2025 07:28 am
Also Read
View All

अगली खबर