जयपुर

JDA Plot Scheme: काउंट डाउन शुरू, जेडीए के सस्ते प्लॉट के लिए आवेदन में बचे अब बस 10 दिन, इस योजना में सबसे ज्यादा आवेदन

JDA Housing Lottery: सरस्वती विहार की लॉटरी में सबकी नजरें, जानिए क्यों सबसे ज्यादा क्रेज, जेडीए की तीन योजनाएं, 765 भूखण्ड – किसकी लगेगी लॉटरी? गिनती शुरू: जेडीए प्लॉट स्कीम में अब सिर्फ 10 दिन का मौका।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025

Affordable Plots Jaipur: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की तीन सस्ती आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब नजदीक आ गई है। इच्छुक आवेदकों के लिए अब केवल 10 दिन शेष हैं। आवेदन 12 जून 2025 तक किए जा सकते हैं। अब तक इन योजनाओं में 9415 आवेदन जमा हो चुके हैं।

जेडीए द्वारा गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार योजनाओं के तहत कुल 765 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जानी है, जिसकी घोषणा 2 जुलाई 2025 को की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 13 मई से प्रारंभ हुई थी, जो अब अंतिम चरण में पहुंच रही है।

तीनों आवासीय योजनाओं का आंकड़ा

योजना का नामकुल भूखण्डअब तक आवेदन
गंगा विहार2333441
यमुना विहार2322744
सरस्वती विहार3005730
कुल7659415

सबसे ज्यादा क्रेज सरस्वती विहार के लिए, जानें क्यों?

तीनों योजनाओं में सबसे अधिक आकर्षण सरस्वती विहार आवासीय योजना को लेकर देखा गया है। यहां अब तक 5730 आवेदन जमा हो चुके हैं। इसका प्रमुख कारण है इस योजना की सबसे कम रिजर्व प्राइस, जो मात्र ₹11,000 प्रति वर्ग मीटर है।
वहीं, गंगा विहार में यह दर ₹14,000 और यमुना विहार में ₹15,500 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। सस्ती कीमत और सुविधाजनक लोकेशन के चलते सरस्वती विहार को लोगों की पहली पसंद माना जा रहा है।

जल्द करें आवेदन

यदि आप जयपुर में सस्ती दर पर भूखण्ड खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। 12 जून तक आवेदन भरें और 2 जुलाई को लॉटरी ड्रॉ में शामिल होने का अवसर प्राप्त करें।


Updated on:
03 Jun 2025 11:40 am
Published on:
03 Jun 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर