जयपुर

जयपुर में फिर JDA का बड़ा एक्शन, 3 अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 6 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

Jaipur News: राजधानी जयपुर में अवैध कॉलोनियों पर जेडीए का लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। जेडीए ने छह बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त की।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025
जयपुर में जेडीए की कार्रवाई। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर में अवैध कॉलोनियों पर जेडीए का लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को छह बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। इनमें से एक अवैध कॉलोनी में तो सीवरलाइन तक बिछा दी गई थी।

कार्रवाई के दौरान ग्रेवल-मिट्टी की सड़कों के साथ-साथ भूखंडों की बाउंड्रीवॉल को भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा जोन पांच के शक्ति नगर में कार्रवाई की गई। यहां सेटबैक में किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाया।

यहां हुई जेडीए की कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि सिरसी रोड पर दो बीघा में, इसके पास ग्राम निमेड़ा में दो बीघा में और बिंदायका फाटक के पास एक अन्य अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थी। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा।

यह भी पढ़ें

एक दिन पहले 15 बीघा जमीन से हटाया था अतिक्रमण

बता दें कि इससे पहले सोमवार को जेडीए की प्रतिस्पर्धा शाखा ने गांव बगराना में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 45 करोड़ रुपए है। इसके अलावा जेडीए ने गांव खटवाड़ा में भी 200 फीट सेक्टर रोड की सीमा से अतिक्रमण हटाया था।

Also Read
View All

अगली खबर