
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका
जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम पर स्टील व्यापारी से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी सीके बिरला अस्पताल के कर्मचारी हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों पर भारी कर्ज है और उधारदाताओं के तकाजे से बचने के लिए उन्होंने यह साजिश रची।
डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना निवासी जयप्रकाश कुमावत (24), दुर्गापुरा में शांति नगर निवासी लोकेन्द्र सिंह (27), मानसरोवर निवासी लखन कसाना (21) और माधोराजपुरा निवासी महेश कुमावत (25) को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने 27 मई को व्यापारी को फोन कर रोहित गोदारा के नाम से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।
यह वीडियो भी देखें
आरोपी जयप्रकाश ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है। वह पहले सीके बिरला अस्पताल के डायलिसिस विभाग में काम करता था और नौकरी छोड़ने के बाद अपने चचेरे भाई महेश को वहीं काम पर लगवा दिया। व्यापारी की मां डायलिसिस के लिए अस्पताल आती थीं और उनके ड्राइवर सुनील यादव की जयप्रकाश और लोकेन्द्र से जान-पहचान हो गई।
जयप्रकाश ने लोकेन्द्र से पांच लाख रुपए उधार ले रखे थे। सट्टे में नुकसान होने के कारण वह रकम नहीं लौटा सका। अस्पताल में काम करने के दौरान लोकेन्द्र की आंख में दिक्कत हो गई, उसका इलाज चेन्नई के शंकरा अस्पताल में चल रहा है। लोकेन्द्र ने ड्राइवर सुनील से जानकारी जुटाकर उसके मालिक के नंबर ले लिए।
इसके बाद 25 सितंबर को चारों आरोपी एसयूवी से आए और महेश से मोबाइल शॉप पर भेजकर की-पैड फोन मंगाया। फिर व्यापारी को कॉल कर खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया और धमकाते हुए 10 करोड़ रुपए मांगे।
Updated on:
04 Jun 2025 08:24 am
Published on:
04 Jun 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
