JDA Residential Scheme: सफल आवेदकों को 21 दिन में पट्टा दिया जाएगा। इसी माह विफल आवेदकों को पैसे भी वापस कर दिए जाएंगे। ताकि ये आगे लॉन्च होने वाली योजनाओं में आवेदन कर सकें।
Govind Vihar Housing Scheme :जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में गुरुवार को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई। इस मौके पर जेडीसी आनंदी ने कहा कि सफल आवेदकों को 21 दिन में पट्टा दिया जाएगा। इसी माह विफल आवेदकों को पैसे भी वापस कर दिए जाएंगे। ताकि ये आगे लॉन्च होने वाली योजनाओं में आवेदन कर सकें। जेडीसी ने बताया कि जोन कार्यालय की ओर से जेडीए परिसर में दस्तावेज की जांच के लिए नौ और 10 मार्च को विशेष शिविर लगाया जाएगा। पट्टे की प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया है। सफल आवेदकों के डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद उन्हें पट्टे जारी कर दिए जाएंगे।
जेडीए ने एक नोट भी जारी किया है। इसमें लिखा है कि 19 फरवरी, 2025 को अपीलीय अधिकरण, जेडीए की ओर से आदेश जारी किया गया। यह आदेश एमआइजी-बी श्रेणी के भूखंड संख्या 42 से 47 और एचआइजी श्रेणी के भूखंड संख्या 185 से 190 को लेकर है।
लॉटरी की कार्यवाही न्यायालय के अधीन है। इन भूखंडों के सफल आवेदकों को आवंटन न्यायालय के आदेश पर होगा। सफल आवेदक चाहें तो रिफंड ले सकते हैं।
लॉटरी में 202 भूंखडों का आवंटन किया गया। यह योजना न्यू हैरिटेज सिटी के पास गोविंदपुरा-रोपाड़ा में है।