जयपुर

Jaipur Car Accident: अलवर के बाद अब जयपुर में कांवड़िए की मौत, 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई कार

जयपुर में एक कांवड़िए की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार चालक ने पहले युवक को टक्कर मारी। जिससे वह बोनट पर जा गिरा और फिर कार के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Aug 04, 2024
Demo Photo

जयपुर। अलवर जिले में रोडवेज बस से कांवड़िए की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार कार कांवड़िए को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। आरोप है कि कार चालक ने पहले युवक को टक्कर मारी। जिससे वह बोनट पर जा गिरा और फिर कार के नीचे आ गया। लेकिन, कार चालक ने गाड़ी रोकना तक मुनासिब नहीं समझा।

हर साल गलताजी से कांवड़ लेकर चाकसू जाता था सूरज

पुलिस के मुताबिक चाकसू निवासी सूरज शर्मा शनिवार रात को अपने ग्रुप के 60 सदस्यों के साथ गलताजी कांवड़ लेकर आया था। गलताजी से जल भरने के बाद रविवार सुबह जब सभी कांवड़िए वापस लौट रहे थे, तभी जेएलएन मार्ग पर हादसा हो गया। कार की टक्कर से सूरज बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सूरज पिछले तीन साल से हर साल गलताजी से कांवड़ लेकर चाकसू जाता था। इधर, हादसे के बाद कार चालक फरार है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

चार दिन पहले अलवर में भी गई थी कांवड़िए की जान

बता दें कि चार दिन पहले अलवर जिले के मालाखेड़ा में रोडवेज बस ने दो कांवड़ियों को कुचल दिया था। हादसे में मुरारी लाल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई थी और राजवीर को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया था। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन ​भी किया था।

Updated on:
04 Aug 2024 03:48 pm
Published on:
04 Aug 2024 03:45 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर