Dr Aditi Upadhyay Story: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने पहले BDS की पढ़ाई कर डॉक्टरी की, लेकिन मन प्रशासनिक सेवा की ओर खिंचता रहा।
UPSC Success Story: राजस्थान पुलिस को हाल ही में तीन नई 'लेडी सिंघम' अफसरों की सौगात मिली है। इन्हीं में एक नाम है डॉ. अदिति उपाध्याय का, जिनकी कहानी हर युवा को प्रेरित करती है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने पहले BDS की पढ़ाई कर डॉक्टरी की, लेकिन मन प्रशासनिक सेवा की ओर खिंचता रहा।
डॉक्टरी करते हुए भी उनका सपना था कि वे सिविल सेवा में जाएं। दिन में मरीजों का इलाज और रात में यूपीएससी की तैयारी, यही उनकी दिनचर्या बन गई। खास बात ये रही कि अदिति ने इस तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ही गाइडेंस लेते हुए पहले ही प्रयास में 127वीं रैंक हासिल की।
उनका कहना है कि यूपीएससी इंटरव्यू से ठीक पहले उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया था, और उसी आत्मविश्वास के साथ वे सिलेक्ट भी हो गईं। इंटरव्यू से पहले ही उन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़ दी थी ताकि पूरा फोकस इंटरव्यू पर रहे।
आज डॉ. अदिति उपाध्याय राजस्थान कैडर में बतौर आईपीएस अधिकारी सेवा दे रही हैं। उनकी यह यात्रा सिर्फ करियर शिफ्ट नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक संदेश है, सपने कभी भी बदले जा सकते हैं, बस मेहनत और नीयत सच्ची होनी चाहिए।