जयपुर

टीकाराम जूली के निशाने पर CM भजनलाल, बोले- पर्ची की सरकार राजस्थान से ज्यादा दिल्ली में लगा रही अपनी हाजिरी

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री दर्जनों चक्कर दिल्ली के लगा रहे हैं, पर आज तक प्रदेश के लिए चवन्नी तक नहीं ला पाए।

2 min read
May 29, 2025
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सीएम भजनलाल शर्मा। (फोटो- पत्रिका)

Rajasthan Politics: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर प्रदेश को समय नहीं दे पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता ने जिस सरकार को चुना वह सरकार प्रदेश में नहीं बल्कि दिल्ली में अपनी हाजिरी लगा रही है।

भाजपा पर साधा निशाना

जूली नेे गुरुवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि उसके पास प्रदेश के जनहित के मुद्दों पर बात करने का वक्त नहीं है। वहीं विपक्ष यदि सवाल पूछता है तो सरकार के मुखिया और उनके मंत्री गोलमोल जवाब देकर की इति श्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फिर दिल्ली दौरे पर निकल पड़े।

सरकार हर मुद्दे पर असफल

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शर्मा फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं और उनकी स्थिति यह बन गई है कि दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती है, वह फैसले नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष छह महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, यह सरकार हर मुद्दे पर असफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। यहां पर माफिया राज बढ़ा है।

यह वीडियो भी देखें

जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री दर्जनों चक्कर दिल्ली के लगा रहे हैं, पर आज तक प्रदेश के लिए चवन्नी तक नहीं ला पाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन पंचायतों को बजट, पेंशन और छात्रवृत्ति ही नहीं मिल पा रही है।

प्रदेश में जनता बेहाल

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ लूट-खसोट का माहौल है और जनता बेहाल है। अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आम जनता खुद इसका जवाब देगी। जूली ने कहा कि प्रधानमंत्री को राजस्थान के मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए कहे तो ज्यादा बेहतर होगा ताकि जनता ने जिस उम्मीद से इन्हें सत्ता की कुर्सी पर बैठाया वह सपना साकार हो सके।

Also Read
View All

अगली खबर