First Time Voter : इस बार नए मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान कम देखने को मिला। जयपुर लोकसभा सीट की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 62.42 फीसदी नवमतदाताओं ने ही वोटिंग किया। नीचे पढ़ें पूरी खबर।
जयपुर. देश की सरकार चुनने में नवमतदाताओं ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। मतदान के प्रति उनका रुझान कम देखने को मिला। हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में जयपुर लोकसभा सीट की आठ विधानसभा क्षेत्र में 62.42 फीसदी नवमतदाताओं ने ही वोटिंग किया। वहीं, चार माह पहले विधानसभा चुनाव में इन्हीं आठ सीटों पर 90.4 फीसदी नवमतदाताओं ने वोटिंग की थी यानी लोकसभा चुनाव में नवमतदाताओं ने विधानसभा से करीब 28 फीसदी मतदान कम किया है। विधानसभा चुनाव में आठों क्षेत्रों के 69414 नवमतदाता थे, इनमें से 59172 ने मतदान किया था। लोकसभा चुनाव में आठ विधानसभा क्षेत्रों में 59172 मतदाता थे। इनमें से 36941 नवमतदाताओं ने वोट किया।
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से नवमतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कई नवाचार किए गए।चुनाव आयोग की ओर से यूथ पर फोकस भी किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नवमतदाताओं के लिए सर्टिफिकेट दिए गए। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत कॉलेज, स्कूल में अभियान चलाए गए। इसके बाद भी नवमतदाताओं में मतदान का क्रेज कम दिखा।