जयपुर

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, जयपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में ‘नो रूम’, फ्लाइट का किराया छू रहा आसमान

Jaipur to Mahakumbh Mela : श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने भी हवाई किराया बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Jan 14, 2025
file photo

जयपुर। महाकुंभ शुरू होने के बाद जयपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। रिजर्वेशन बुकिंग का हाल इस कदर है कि कई ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति हो गई। दूसरी ओर, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने भी हवाई किराया बढ़ा दिया है।

दरअसल, जयपुर से प्रयागराज जाने वाली बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-सियालदाह ट्रेन, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में रिजर्वेशन में वेटिंग इस माह के अंत तक 50 से 115 तक मिल रही है, जबकि लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में इसी श्रेणी में वेटिंग 156 तक पहुंच गई है।

इन ट्रेनों के कुछ में ऑनलाइन बुकिंग में सेकंड एसी श्रेणी की टिकट करने पर नो-रूम की स्थिति देखी जा रही है। थर्ड एसी में भी वेटिंग 50 से 80 तक मिल रही है। तत्काल कोटे में भी ज्यादातर यात्रियों को कंफर्म की बजाय वेटिंग टिकट ही मिल रही है। ऐसा ही हाल स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग में भी देखा जा रहा है।

फ्लाइट का किराया छू रहा आसमान

जयपुर से प्रयागराज का हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। स्थिति यह है कि जयपुर से प्रयागराज की सीधी फ्लाइट का किराया इस महीने के अंत तक 10 हजार से 25 हजार रुपए तक पहुंच गया है जबकि सामान्य दिनों की यह किराया महज 5,500 रुपए के आस-पास ही रहता है। प्रयागराज से जयपुर आने का किराया भी दस हजार से अधिक है।

Published on:
14 Jan 2025 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर