जयपुर

राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में हुआ बड़ा बदलाव

Mahatma Gandhi English Medium Schools : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए अब 15 मई कर दी गई हैं।

less than 1 minute read
May 14, 2024

बस्सी. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए अब 15 मई कर दी गई हैं। सीबीईओ कोटखावदा रेवा शंकर मंडावरिया ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में सत्र 2024-25 के लिए पहले प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 मई थी। जिसे 15 मई रात्रि 12 बजे तक बढ़ाया गया है।उच्चाधिकारियों से मिले इन आदेशों की पालना को लेकर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रूपाहेडी कलां, झांपदा कलां, ठीकरिया मीणान और कोटखावदा संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है।

वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। ग्रामीणों को विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रवेश के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि समय पर प्रवेश आवेदन प्रक्रिया में सभी पात्र विद्यार्थी शामिल हो सके।

Also Read
View All

अगली खबर