Crude Oil Theft Gang: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने क्रूड ऑयल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 50 हजार रुपए के इनामी सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने क्रूड ऑयल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 50 हजार रुपए के इनामी सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ देशभर में 33 से अधिक मामले दर्ज हैं। एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि मूलत: दिल्ली के नागलोई निवासी और वर्तमान में हरियाणा के बहादुरगढ़ सेक्टर-6 में रहने वाले दिनेश उर्फ अनमोल उर्फ राहुल राठी को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी ने बताया कि, आइओसीएल कंपनी के प्रतिनिधि ने 13 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि गुजरात से हरियाणा तक बिछी भूमिगत पाइपलाइन से शाहजहांपुर में तेल चोरी की जा रही है। गैंग ने सुरंग बनाकर पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चुराया। मौके से करीब 40 हजार लीटर क्रूड ऑयल और कई मशीनरी व उपकरण बरामद किए गए थे। जांच में यह अंतरराज्यीय गिरोह संलिप्त पाया गया, जिसमें आरोपी राहुल राठी की भूमिका सामने आई। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि, वह हरियाणा के नरनौदा स्थित लोहारी राघो गांव में एचपीसीएल की भूमिगत पाइपलाइन में छेद कर चोरी की योजना बना रहा था। एसओजी की सूचना पर हरियाणा एसटीएफ और पुलिस ने मौके पर दबिश दी। आरोपी की गैंग ने पाइपलाइन के पास एक खेत किराए पर लिया था और वहां तेल चोरी के लिए सुरंग बनाई जा रही थी। मौके से खुदाई में प्रयुक्त उपकरण और औजार बरामद किए गए।
हाल ही, बगरू के दहमीकलां में एचपीसीएल की भूमिगत पाइपलाइन से डीजल चोरी कर रही गैंग का सरगना दिल्ली निवासी श्रवण सिंह उर्फ सरदार अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने डीजल चोरी के इस मामले का खुलासा किया था, लेकिन श्रवण सिंह अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका है। उसके खिलाफ मांगलियावास अजमेर, दिल्ली, भोंडसी-गुरुग्राम, हरमाड़ा, कालवाड़, ब्रह्मपुरी जयपुर, चाकसू, शिवदासपुरा, प्रतापनगर जयपुर, पंजाब और थानेसर-कुरुक्षेत्र में भी एचपीसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।