जयपुर

अचानक क्यों चर्चा में आया कुख्यात अपराधी बच्या, राजू ठेहठ पर बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

कुख्यात अपराधी और आनंदपाल लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य मनीष उर्फ बच्या अचानक चर्चा में आ गया। जानिए क्यों

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
नीमकाथाना. आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस। फोटो- पत्रिका

नीमकाथाना। कुख्यात अपराधी और आनंदपाल लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य मनीष उर्फ बच्या अचानक चर्चा में आ गया। दरअसल शनिवार को कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच बच्या को नीमकाथाना कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार मनीष उर्फ बच्या 2019 में दर्ज एक चोरी के मामले में कोर्ट में पेश हुआ।

तिहाड़ जेल से पेशी के लिए लाया गया

आरोपी को दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेशी के लिए लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। बच्या पर नीमकाथाना सहित कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह सीकर के चर्चित राजू ठेहठ हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है।

पुलिस के अनुसार मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजू ठेहठ पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया था।

मनीष पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज

प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अजमेर जेल भेजा गया था, जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया गया। मनीष उर्फ बच्या पर नीमकाथाना सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं। चोरी के पुराने मामले में अब उसे नीमकाथाना कोर्ट में पेश किया गया है।

Updated on:
01 Jun 2025 05:17 pm
Published on:
01 Jun 2025 05:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर