Modi 3.0 oath ceremony : नरेंद्र मोदी आज 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे मोदी शपथ लेंगे। भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार मुझे अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा का सौभाग्यपूर्ण अवसर दिया है।
Modi 3.0 Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी आज 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे मोदी शपथ लेंगे। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। राजस्थान से भी भाजपा के 3-4 दिग्गज नेता मंत्रिमंडल शामिल हो सकते हैं। इनमें से एक भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपना नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने का खुलासा करते कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार मुझे अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा का सौभाग्यपूर्ण अवसर दिया है। मोदी जी ने जो देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। हम उसको पूरा करने के लिए टीम की तरह काम करेंगे।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी को धन्यवाद करते हुए आगे कहा जिन वादों को लेकर हम चुनाव मैदान में गए थे। घोषणा पत्र में जिन वादों को किया है, वह हम सभी पूरा करेंगे। जनता की सभी आंकाक्षों पर खरे उतरेंगे।
यह भी पढ़ें -
मोदी सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे गजेंद्र सिंह शेखावत भी नरेंद्र मोदी की चाय दावत में शामिल होने के लिए पीएम आवास पहुंच गए हैं। जोधपुर से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुने जाने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्योता मिला है। गजेंद्र सिंह शेखावत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करणसिंह उचियारड़ा को हराकर तीसरी बार जोधपुर से सांसद चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें -