जयपुर

Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून की विदाई को लेकर आ गई बड़ी खबर, मौसम विभाग का नया अपडेट जारी

Monsoon 2025: मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के अधिकतम भागों में मौसम शुष्क रहा।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई आज 14 सितंबर 2025 को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से हो गई है, जबकि मानसून विदाई की सामान्य तिथि 17 सितंबर है। ऐसे में मानसून ने तीन दिन पहले ही राजस्थान को अलविदा कहना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान में बच्ची को सांप ने डसा, अस्पताल में मृत घोषित, श्मशान में हिलने लगा शरीर, जानें फिर क्या हुआ

यहां हुई बहुत हल्की बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के अधिकतम भागों में मौसम शुष्क रहा। राज्य के अलवर, जयपुर, जालोर, सवाई माधोपुर में मजह 2 मिमी बारिश हुई।

यह वीडियो भी देखें

इन जिलों में अलर्ट जारी

इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें

आंखों में आंसू लिए बड़ा भाई दे रहा दिलासा, कहा : पापा-मम्मी आप दवा-खाना खा लो, ललित जरूर आएगा

Also Read
View All

अगली खबर