जयपुर

हिमालय तराई इलाके में अटका मानसून…

अगले तीन चार दिन में बारिश होने की संभावना पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की आशंका लोकल सिस्टम सक्रिय, बादलों की आवाजाही रहने व बारिश संभव

2 min read
Jul 19, 2024

अगले तीन चार दिन में बारिश होने की संभावना
पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की आशंका
लोकल सिस्टम सक्रिय, बादलों की आवाजाही रहने व बारिश संभव
अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार

जयपुर। प्रदेश में एंट्री के बाद पहले फेज में ही मानसून की सुस्ती लगातार बढ़ रही है। लोकल सिस्टम डवलप होने से आसमान में घनघोर बादलों की आवाजाही तो बनी रही है लेकिन मेघ उम्मीद के अनुसार मेहरबान नहीं हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में हाड़ौती अंचल समेत कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश जरूर हुई लेकिन प्रदेश का एक बड़ा भूभाग अब भी मानसून मेहरबान होने की बाट जोह रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने व बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन विंड पैटर्न में बदलाव नहीं होने और हिमालय तराई क्षेत्र में ठहरे मानसून के चलते आगामी दिनों में भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने की उम्मीद पर फिलहाल संशय है।

मौसम विभाग के आकलन के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय कम वायुदाब क्षेत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कल से दो दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी इलाके जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने के आसार हैं।

पिछले 24 घंटे में जयपुर ग्रामीण समेत कई जिलों में मेघ जमकर मेहरबान हुए। बालोतरा में सर्वाधिक 97 मिमी पानी बरसा। जिले में पचपदरा 88, खारड़ा 78 और राजसागर चौपड़ा में 66.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। टोंक जिले में उनियारा 49, देवली 32, अलीगढ़ 30, दुर्ग 23, राजसमंद जिले में आमेट 62, कुंवारिया 26, सरदारगढ़ 24, राजसमंद 20, कोटा में सुल्तानपुर 55, कोटा बैराज 33.8, चेचट 28, लाडपुरा 25, दीगोद 20, जालोर में 41, भीनमाल 40, जसवंतपुरा 40, जैसलमेर जिले में चांदन 48, सैम 34 और मोहनगढ़ में 24 मिमी बारिश दर्ज हुई । सिरोही के शिवगंज में 36.5 मिमी पानी बरसा।
जयपुर जिले में पिछले 24 घंटे में बादलों की जबरदस्त आवाजाही रही लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कुछ भागों में ही बारिश हुई । जिले में चाकसू 30 और चांदावास में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Published on:
19 Jul 2024 10:45 am
Also Read
View All

अगली खबर