जयपुर

मेडिकल विद्यार्थियों को बड़ा झटका, एनएमसी ने 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के आवेदन किए खारिज

Rajasthan News : इस वर्ष पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट्स की उम्मीदों को झटका लगा है।

2 min read
Jul 09, 2024

Rajasthan News : इस वर्ष पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट्स की उम्मीदों को झटका लगा है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नागौर, सवाईमाधोपुर, बारां, बांसवाड़ा और झुंझुनूं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रवेश शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए आवेदन को खारिज कर दिया है। एनएमसी ने देश भर के 113 कॉलेजों पर अंतिम निर्णय लेकर इनकी सूचना इनके प्रबंधन को भेजी है। इनमें राज्य के पांच सरकारी के अलावा 6 निजी भी हैं। जिनमें दो-दो जयपुर-जोधपुर सहित एक-एक श्रीगंगानगर और कोटा का है।

एनएमसी की ओर से अनुमति के आवेदन खारिज किए जाने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग पांच सरकारी कॉलेजों में इस वर्ष से शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए एनएमसी में अपील करेगी। आवेदन खारिज किए जाने के बाद अब सरकार की चिंता बढ़ गई है।

आचार संहिता के कारण हुई देरी: शुभ्रा सिंह
चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेंटिग बोर्ड ने एनएमसी के मापदंड़ों के अनुरूप सुविधाएं नहीं होने के कारण इन मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव फिलहाल अस्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इन मेडिकल कॉलेजों में आवश्यक मानक पूर्ण करने में विलंब हुआ। लेकिन उच्च प्रशासनिक स्तर पर कमियां दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अनुमति की खबरों को बताया निराधार
एनएमसी की ओर से 113 कॉलेजों को अंतिम निर्णय के बारे में जारी की गई सूचना के बाद सोमवार को यह खबर वायरल होती रही कि इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अनुमति दी गई है। इसके बार एनएमसी ने इन खबरों को निराधार बताते हुए परिपत्र जारी किया। जिसमें बताया गया कि एनएमसी का 6 जुलाई को जारी परिपत्र सिर्फ इनके बारे में लिए गए अंतिम निर्णय की जानकारी कॉलेजों को भेजने के संबंध में था। एनएमसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित कॉलेजों पर लिए गए निर्णय उचित समय पर वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे।

Published on:
09 Jul 2024 07:54 am
Also Read
View All

अगली खबर