जयपुर

Mahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा पानी

Mahi Dam : माही डेम अब केवल तीन मीटर से भी कम खाली रहा है। सितम्बर के पहले सप्ताह में बांध के लबालब होने की पूरी उम्मीद है।

less than 1 minute read
Aug 29, 2024

जयपुर। माही डेम अब केवल तीन मीटर से भी कम खाली रहा है। सितम्बर के पहले सप्ताह में बांध के लबालब होने की पूरी उम्मीद है।
जयपुर। राजस्थान का प्रमुख बांध माही डेम भी अब छलकने की तैयारी में जुट गया है। पिछले पांच दिन से लगातार बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध में बुधवार रात तक 278.65 मीटर तक पानी पहुंच चुका है। अब बांध तीन मीटर भी खाली नहीं रहा है। सितम्बर के पहले सप्ताह में मानसून फिर सक्रिय होगा। ऐसे में माही डेम के भरने की पूरी संभावना है।फिलहाल माही डेम से बिजली उत्पादन के लिए पानी दिए जाने लगा है।

माही डेम-278.65 मीटर
भराव क्षमता-281.50 मीटर
अब खाली-2.85 मीटर

माही बांध: पिछले 5 दिन में यूं भरता गया बांध

तारीखबांध का गेज (मीटर में)
24 अगस्त274.80
25 अगस्त275.20
26 अगस्त277.30
27 अगस्त278.35
28 अगस्त278.65
Updated on:
29 Aug 2024 02:16 pm
Published on:
29 Aug 2024 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर